बवाल बढ़ा, धर्मांतरण के विरोध में सड़क पर उतरे मुसलमान
60 मुस्लिम परिवारों को हिंदू बनाने का मामला बुधवार को गरमा गया। सोमवार को हिंदु बनाए जाने के दावे के बाद संबंधित परिवारों ने धोखे से धर्मांतरण के आरोप लगाए थे। जिसके बाद बुधवार को मुस्लिम समाज के सैंकडों लोग मंटोला तिराहा पर एकत्र हो धरने पर बैठ गए।
जागरण संवाददाता, आगरा। 60 मुस्लिम परिवारों को हिंदू बनाने का मामला बुधवार को गरमा गया। सोमवार को हिंदु बनाए जाने के दावे के बाद संबंधित परिवारों ने धोखे से धर्मांतरण के आरोप लगाए थे। जिसके बाद बुधवार को मुस्लिम समाज के सैंकडों लोग मंटोला तिराहा पर एकत्र हो धरने पर बैठ गए। प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) और बजरंग दल पर शहर की फिजां बिगाडने का आरोप लगाया और आरोपियों को गिरफ़तार कर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगाने की मांग की। प्रदर्शनकारी डीएम को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े हुए हैं। उधर, तहसील की टीम ने देवरी रोड स्थित वेदनगर पहुंच संबंधित परिवारों से जानकारी ली।
सोमवार को आरएसएस के धर्म जागरण प्रकल्प ओर बजरंग दल ने देवरी रोड स्थित वेद नगर में रह रहे करीब 60 मुस्लिम परिवारों के 387 सदस्यों की हिंदु धर्म में वापसी का दावा किया था। इन परिवारों से हवन आदि कराकर उनके हिंदु नाम रख दिए गए थे। इसके बाद मंगलवार को मुस्िलम परिवारों ने धर्मांतरण की बात से इन्कार कर दिया था। आरोप लगाया कि धर्म जागरण प्रकल्प और बजरंग दल के पदाधिकारियों ने उन्हें धोखा दिया। उनसे बीपीएल राशन कार्ड बनवान और प्लॉट दिलाने की बात कहकर केवल फोटो खिंचवाने के लिए कहा गया था। जिसके बाद मंगलवार देर रात धर्म जागरण प्रकल्प के पदाधिकारी के खिलाफ थाना सदर में मुकदमा भी दर्ज हो चुका है।