Move to Jagran APP

मुसलमान तीतर-बटेर से डरा हुआ है: आजम

नगर विकास मंत्री आजम खां ने केंद्र की भाजपा सरकार का नाम लिए बिना उसे तीतर-बटेर की संज्ञा देते हुए कहा कि भारतीय मुसलमान तीतर-बटेर से डरा हुआ है।

By Murari sharanEdited By: Updated: Fri, 05 Dec 2014 05:49 PM (IST)
Hero Image

मुरादाबाद [जागरण संवाददाता]। नगर विकास मंत्री आजम खां ने केंद्र की भाजपा सरकार का नाम लिए बिना उसे तीतर-बटेर की संज्ञा देते हुए कहा कि भारतीय मुसलमान तीतर-बटेर से डरा हुआ है।

शुक्रवार को साईं अस्पताल में भर्ती फिल्म अभिनेत्री चांदनी के भाई ताजदार सलीम उर्फ अब्दुल्ला को देखने आए थे आजम ने पत्रकारों से कहा कि बाबरी मस्जिद मामले में सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड पहले दिन से पार्टी है। किसी के हट जाने से मुकदमे की पैरवी पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

मुद्दई हाशिम अंसारी के रामलला को मुक्त कराने के बयान से खफा मंत्री ने कहा कि बुजुर्ग व बीमार होने की वजह से वे चाहते होंगे कि उनके जीते-जी मुकदमे का हल निकल आए, इसलिए वह ऐसे बयान दे रहे हैं। जरूरत पड़ने पर वह खुद उनसे (हाशिम) मिल लेंगे। कहा कि छह दिसंबर 1992 के दिन न संविधान था, न कानून था और न ही मानवता थी।

उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार का नाम लिए बिना उसे तीतर-बटेर की संज्ञा देते हुए कहा कि भारतीय मुसलमान इससे डरा हुआ है। केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के बयान को घटिया व शर्मनाक बताते हुए आजम ने कहा कि उन्हें अपने बयान पर खुद ही शर्म आनी चाहिए।

पढ़ें: बाबरी मस्जिद मामला गंभीर, अंसारी से करूंगा बात: मुलायम