Move to Jagran APP

रोग मुक्त देश के लिए मोदी

रोग मुक्त शरीर के लिए योग और रोग मुक्त देश के लिए मोदी। रामदेव भक्तों का नारा अब कुछ ऐसा ही हो सकता है। भाजपा से कभी खुश तो कभी नाराज होते रहे रामदेव ने रामलीला मैदान में अपने भक्तों को स्पष्ट संदेश दिया कि नरेंद्र मोदी एक मात्र ऐसे नेता हैं, जो देश की मौजूदा समस्याओं को दूर कर सकते हैं।

By Edited By: Updated: Mon, 24 Mar 2014 12:02 AM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। रोग मुक्त शरीर के लिए योग और रोग मुक्त देश के लिए मोदी। रामदेव भक्तों का नारा अब कुछ ऐसा ही हो सकता है। भाजपा से कभी खुश तो कभी नाराज होते रहे रामदेव ने रामलीला मैदान में अपने भक्तों को स्पष्ट संदेश दिया कि नरेंद्र मोदी एक मात्र ऐसे नेता हैं, जो देश की मौजूदा समस्याओं को दूर कर सकते हैं। योग कार्यक्रम में पहुंचे मोदी ने भी रामदेव के अहं को सहलाते हुए उनके भक्तों को यह विश्वास दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी कि उनके जीवन का हर पल केवल देश के लिए ही होगा।

रविवार को रामलीला मैदान में रामदेव का शिविर लगा तो भक्त जुटे तो थे योग के लिए लेकिन इंतजार मोदी का भी हो रहा था। मोदी के मंच पर आने के बाद अपने भक्तों के बीच खुशी की लहर देखते हुए रामदेव ने यह कहने में संकोच नहीं किया कि देश के बुरे दिन अब जाने वाले और अच्छे दिन आने वाले हैं। मोदी की मौजूदगी में रामदेव ने भक्तों को बार-बार बताने की कोशिश की कि देश को विकास के रास्ते पर ले जाने, भ्रष्टाचार मुक्त बनाने, महंगाई की मार से बचने के लिए चुनाव में वोट में जरूर करें। रामदेव ने कहा कि शरीर की बीमारियों को तो कभी भी दूर किया जा सकता है लेकिन देश को रोग मुक्त बनाने का मौका पांच साल में एक बार आता है।

मंच पर शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के परिजनों का नरेंद्र मोदी के हाथों सम्मान कराकर रामदेव ने यह संदेश देने की कोशिश भी की कि सरकार आजादी की लड़ाई में बलिदान देने वालों का सम्मान नहीं करती है। शहीदों के सम्मान के लिए आयोजित योग शिविर में मोदी ने कहा कि उन्हें देश के लिए मरने का मौका भले ही न मिला हो, लेकिन वे खुद को देश के लिए खपाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि जीवन का क्षण-क्षण देश के सवा सौ करोड़ लोगों के काम आए, यही कामना है।

मोदी ने काले धन और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर संप्रग सरकार पर लगातार हमला करने वाले रामदेव की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि रामदेव जो मुद्दे उठाते हैं, वे सही हैं और हमारे जैसे लोगों को पसंद आते हैं लेकिन उन्होंने कांग्रेस और संप्रग की ओर इशारा करते हुए कहा कि इससे बहुतों की नींद उड़ जाती है।

पढ़ें : बयान से पलटे बाबा, बोले-मैंने मोदी के बारे में कुछ नहीं कहा