नमामि गंगे का पहला चरण: इन पांच शहरों से होगी शुरूआत
केंद्र सरकार के नमामि गंगे परियोजना के पहले चरण में प्रदेश में मुख्य रूप से पांच स्थानों पर घाटों का निर्माण व सुंदरीकरण किया जाएगा। गंगा में तैरने वाली गंदगी को दूर करने के लिए नदी में ट्रैश स्किमर मशीनें लगाई जाएंगी।
By Atul GuptaEdited By: Updated: Wed, 03 Feb 2016 02:14 AM (IST)
लखनऊ, जागरण ब्यूरो। केंद्र सरकार के नमामि गंगे परियोजना के पहले चरण में प्रदेश में मुख्य रूप से पांच स्थानों पर घाटों का निर्माण व सुंदरीकरण किया जाएगा। गंगा में तैरने वाली गंदगी को दूर करने के लिए नदी में ट्रैश स्किमर मशीनें लगाई जाएंगी।
यह मशीनें नदी में तैरते हुए पानी की सतह पर पाई जाने वाली गंदगी को साफ करेंगी। मंगलवार को मुख्य सचिव के साथ बैठक में केंद्र सरकार के जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्रालय के सचिव शशिशेखर ने यह जानकारी दी। इस मौके पर उन्होंने नमामि गंगे परियोजना के तहत उत्तर प्रदेश में कराए जाने वाले कार्यों के बारे में प्रस्तुतीकरण भी किया। उन्होंने बताया कि परियोजना के तहत पहले चरण में गढ़ मुक्तेश्वर (हापुड़), कानपुर, इलाहाबाद, वाराणसी और मथुरा-वृंदावन में घाटों का निर्माण व सुंदरीकरण और शवदाहगृहों का निर्माण कराया जाएगा।