राजनीतिक सफर के लिए कांग्रेस में शामिल हुए नीलेकणि
बेंगलूर। इंफोसिस के सह संस्थापक और 'आधार' कार्ड के प्रणेता नंदन नीलेकणि रविवार को औपचारिक रूप से कांग्रेस में शामिल हो गए। उन्हें एक दिन पहले ही कांग्रेस ने दक्षिण बेंगलूर से प्रत्याशी घोषित किया है। यहां पार्टी कार्यालय में ढोल नगाड़ों के बीच भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआइडीएआइ) के चेयरमैन नीलेक
By Edited By: Updated: Sun, 09 Mar 2014 07:14 PM (IST)
बेंगलूर। इंफोसिस के सह संस्थापक और 'आधार' कार्ड के प्रणेता नंदन नीलेकणि रविवार को औपचारिक रूप से कांग्रेस में शामिल हो गए। उन्हें एक दिन पहले ही कांग्रेस ने दक्षिण बेंगलूर से प्रत्याशी घोषित किया है।
यहां पार्टी कार्यालय में ढोल नगाड़ों के बीच भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआइडीएआइ) के चेयरमैन नीलेकणि को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जी परमेश्वर ने पार्टी की सदस्यता दिलाई। इसके पहले उन्होंने नीलेकणि को पार्टी का ध्वज भेंट किया। 58 वर्षीय नीलेकणि ने कहा कि बेंगलूर को दिल्ली में एक मजबूत पक्षधर की जरूरत है और मैं यह जिम्मेदारी उठाने के लिए तैयार हूं। कांग्रेस की अगुवाई वाले संप्रग के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि दूसरी पार्टियों की छवि साफ सुथरी है। दक्षिण बेंगलूर सीट पर उनका कड़ा मुकाबला भाजपा के अनंत कुमार से होने की उम्मीद है। वह इस स सीट से पिछले पांच चुनावों से लगातार जीतते आ रहे हैं। कुमार जैसे सशक्त उम्मीदवार का सामना करने जा रहे नीलेकणि का कहना है कि सभी पेशों, राजनीति या कारोबार में एक समय आता है जब किसी बड़े व्यक्ति को जाना पड़ता है और वह समय आ गया है। नीलेकणि ने कांग्रेस में औपचारिक रूप से शामिल होने के कई सप्ताह पहले ही अपना अभियान शुरू कर दिया था। 20 लाख से अधिक मतदाता वाले दक्षिण बेंगलूर में कर्नाटक की अन्य सीटों के साथ 17 अप्रैल को मतदान होगा।