सूरत की दो बहनों से दुराचार के आरोपी आसाराम बापू का पुत्र नारायण साई हुलिया बदलकर आगरा में छिपना चाहता था। मुकदमा दर्ज होने के बाद लगातार दूसरी बार वह पूरी तैयारी के साथ यहां आया था। सिर से बाल गायब और दाढ़ी भी नदारद थी। यहां से सिम कार्ड लेने की भी फरमाइश की, लेकिन आसाराम के अनुयायी ने हाथ खड़े कर दिए। इस बीच साई के आगरा में ठहरने की खबर 'दैनिक जागरण' में प्रकाशित होने के बाद उसे यहां ठहराने वाला परिवार गायब हो गया है।
By Edited By: Updated: Mon, 21 Oct 2013 06:04 AM (IST)
जागरण संवाददाता, आगरा। सूरत की दो बहनों से दुराचार के आरोपी आसाराम बापू का पुत्र नारायण साई हुलिया बदलकर आगरा में छिपना चाहता था। मुकदमा दर्ज होने के बाद लगातार दूसरी बार वह पूरी तैयारी के साथ यहां आया था। सिर से बाल गायब और दाढ़ी भी नदारद थी। यहां से सिम कार्ड लेने की भी फरमाइश की, लेकिन आसाराम के अनुयायी ने हाथ खड़े कर दिए। इस बीच साई के आगरा में ठहरने की खबर 'दैनिक जागरण' में प्रकाशित होने के बाद उसे यहां ठहराने वाला परिवार गायब हो गया है।
पढ़ें:
नारायण साईं की तलाश में आगरा में दबिश गुजरात क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार रात शाहगंज में आलोक नगर स्थित एक मकान पर साई की तलाश में छापा मारा। जबकि वह पड़ोस में स्थित लक्ष्मण दास सेवकानी के मकान में ठहरा था। सेवकानी का कहना था कि गुरुवार रात करीब एक बजे साई पूरी तैयारी से पंजाब के नंबर की ऑडी कार से आया और उसके यहां ठहरा। सेवकानी के मुताबिक साई ने सिर के बाल और दाढ़ी मुंडवा लिया है। इसके बाद गाड़ी चालक ने सेवकानी को मोबाइल फोन का सिम लाने के लिए पैसे दिए। यहां ठहरने की मंशा देख अनुयायी ने शनिवार तड़के चार बजे साई से घर से जाने को अनुरोध किया, जिस पर वह चला गया। इधर, लक्ष्मण सेवकानी का परिवार भी घर से गायब है। पानीपत से गए नौ सिम व मोबाइल फोन
पानीपत। गुजरात पुलिस से भाग रहा नारायण साई अलग-अलग सिम कार्डो से अपने साधकों व परिजनों के संपर्क में हैं। गिरफ्तारी से बचने को हुलिया बदलने वाले साई को भेजने के लिए पानीपत से नौ नए सिम कार्ड और मोबाइल फोन खरीदे गए। बताया जाता है कि साई का एक भक्त उक्त चीजें खरीदकर अपने साथ ले गया है। वड़ोदरा आश्रम पर भी छापा
गुजरात पुलिस की एक टीम ने नारायण साई के सहयोगियों की तलाश में वड़ोदरा आश्रम में भी छापा मारा। वहां किसी के न मिलने पर पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा। दूसरी तरफ ऋषिकेश पुलिस को आशंका है कि नारायण साई यहां के आश्रम में भी हो सकता है। इसलिए एक टीम आश्रम पर लगातार नजर बनाए हुए है। थानाध्यक्ष मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि यदि कोई सूचना मिलती है तो तत्काल कार्रवाई होगी।मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर