जनता की उम्मीदें पूरी करने में मोदी की मदद करेगा अमेरिका
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति बराक ओबामा की मुलाकात की तारीख तय करने की कवायद के बीच अमेरिका ने कहा कि वह भारतीय जनता की उम्मीदों और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार का सहयोग करना चाहता है। अमेरिका की सहायक विदेश सचिव निशा देसाई बिस्वाल ने यह संदेश रविवार को यहां विदेश
By Edited By: Updated: Tue, 10 Jun 2014 09:47 AM (IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति बराक ओबामा की मुलाकात की तारीख तय करने की कवायद के बीच अमेरिका ने कहा कि वह भारतीय जनता की उम्मीदों और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार का सहयोग करना चाहता है।
अमेरिका की सहायक विदेश सचिव निशा देसाई बिस्वाल ने यह संदेश रविवार को यहां विदेश सचिव सुजाता सिंह और विदेश मंत्रलय के कई वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान दिया। उन्होंने पत्रकारों से कहा, 'भारत सरकार के साथ हमारी कई बहुत शानदार बैठक और बातचीत हुई है। हम भारत-अमेरिका संबंधों के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारे लिए नई सरकार की प्राथमिकताओं और इस रिश्ते से उसकी अपेक्षाओं को जानने का यह अवसर है।' बिस्वाल ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने मोदी को बैठक के लिए आमंत्रित किया है। उन्होंने यह भी कहा कि दोनों देशों की सरकारें मिलकर बैठक की तारीख तय करने में जुटी हैं। चुनाव में शानदार जीत दर्ज करने के बाद मोदी को बधाई देने वाले विदेशी नेताओं में ओबामा अग्रणी थे। उन्होंने कहा था कि विश्व के सबसे विशाल लोकतंत्र ने 'निर्णायक जनादेश' दिया है। फोन पर बातचीत के दौरान ओबामा ने मोदी को अमेरिका आने का न्योता दिया था। फोन पर हुई यह बातचीत मोदी और अमेरिकी नेतृत्व के बीच 2005 के बाद पहली उच्च-स्तरीय वार्ता थी। 2002 गुजरात दंगों के बाद अमेरिका ने 2005 में मोदी को वीजा देने से इन्कार कर दिया था। बिस्वाल ने अपने भारतीय समकक्ष विदेश मंत्रलय में अमेरिका डिवीजन के प्रभारी संयुक्त सचिव विक्रम डोरेस्वामी के साथ भी बातचीत की। दक्षिण व मध्य एशिया मामलों की सहायक सचिव बिस्वाल के साथ अमेरिका की अंतरिम राजदूत कैथलीन स्टीफंस भी हैं, जो यहां कुछ दिन पहले पहुंची हैं।