Move to Jagran APP

केजरी को मोदी ने दिया दिल्‍ली के विकास में सहयोग का वादा

पिछले साल से अब तक तीन चुनावों के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के बीच की कड़वाहट पर अंतत: मोदी ने ही मिठास घोली। प्रधानमंत्री ने मंगलवार को फोन करके केजरीवाल की दिल्ली में अपार सफलता पर बधाई दी। साथ ही उन्हें आश्वासन दिया कि राष्ट्रीय

By Kamal VermaEdited By: Updated: Wed, 11 Feb 2015 07:30 AM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। पिछले साल से अब तक तीन चुनावों के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के बीच की कड़वाहट पर अंतत: मोदी ने ही मिठास घोली। प्रधानमंत्री ने मंगलवार को फोन करके केजरीवाल की दिल्ली में अपार सफलता पर बधाई दी। साथ ही उन्हें आश्वासन दिया कि राष्ट्रीय राजधानी में विकास के लिए केंद्र से उन्हें पूरा सहयोग मिलेगा।

इस बात की जानकारी खुद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करके दी। उन्होंने बताया कि उन्होंने अरविंद केजरीवाल से बात की और उन्हें जीत के लिए बधाई दी है। इस पर केजरीवाल ने मोदी को धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा कि वह जल्दी ही दिल्ली से जुड़े मुद्दों पर बात करने के लिए मोदी से मिलना चाहते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री से कहा कि उन्हें केंद्र की मदद की आवश्यकता पड़ेगी।

इस बातचीत पर केंद्रीय कानून मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा ने कहा कि चूंकि लोगों ने आप के पक्ष में वोट दिया है इसलिए केंद्र सरकार की ये जिम्मेदारी बनती है कि दिल्ली सरकार को चलाने के लिए वह आम आदमी पार्टी को हरसंभव सहायता दे। इधर, राजनाथ सिंह ने भी केजरीवाल को ट्वीट कर इस अप्रत्याशित जीत पर बधाई दी।