ब्राजील के पहले जर्मनी में रुके मोदी
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स सम्मलेन में भाग लेने ब्राजील जाने के रास्ते में बर्लिन में रुके। यहां पहुंचने पर जर्मनी में भारत के राजदूत विजय गोखले और जर्मनी के विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।
By Edited By: Updated: Mon, 14 Jul 2014 07:34 AM (IST)
बर्लिन। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स सम्मलेन में भाग लेने ब्राजील जाने के रास्ते में बर्लिन में रुके। यहां पहुंचने पर जर्मनी में भारत के राजदूत विजय गोखले और जर्मनी के विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।
आम तौर पर उधर की हवाई यात्रा के दौरान रुकने के लिए फ्रैंकफर्ट को पसंद किया जाता है। जर्मनी के आग्रह पर ही मोदी बर्लिन में रुके हैं। ऐसा आग्रह जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल से संभावित द्विपक्षीय वार्ता के मद्देनजर किया गया था, लेकिन जर्मनी की फुटबॉल टीम के फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने की वजह से मर्केल भी अपनी टीम का हौसला बढ़ाने ब्राजील पहुंच गई हैं। इसलिए मोदी का बर्लिन में रुकना सिर्फ रात में सोना भर रहा। ब्रिक्स सम्मेलन में विकास का खाका खींचेंगे मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को ब्राजील रवाना हो गए। प्रधानमंत्री के रूप में शपथग्रहण के साथ ही पड़ोसी देशों के गठबंधन सार्क को मजबूत करने में जुटे मोदी हर उस गुट को भी मजबूत करना चाहते हैं जो अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर भारत की अहमियत को बढ़ाएगा। सम्मेलन के लिए रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री ने कहा कि वह इस अवसर को क्षेत्रीय संकट दूर करने, सुरक्षा खतरों से निपटने और शांति व स्थिरता कायम करने के रूप में देखते हैं। उन्होंने संकेत दिया कि ब्रिक्स सम्मेलन में विकास बैंक बनाने और आकस्मिक फंड को अमलीजामा पहनाने का प्रयास होगा। उनका कहना था कि वह इस मौके को विकास का खाका खींचने के लिए भी इस्तेमाल करने की कोशिश करेंगे।
ध्यान रहे कि ब्रिक्स विकास बैंक का मुख्यालय बनाने को लेकर दिल्ली और चीन के शंघाई में प्रतिस्पर्धा है। ब्रिक्स देशों का शिखर सम्मेलन 15-16 जुलाई को फोर्टालेजा और ब्रजीलिया में होना है। विदेश नीति मोदी सरकार के एजेंडे में ऊपर है। इसका इजहार सरकार गठन के साथ ही किया जा चुका है। सरकार के एक अहम अधिकारी का कहना है कि अमेरिका जैसा ताकतवर देश पूरे लैटिन अमेरिका को अपना पड़ोसी ही मानता है और उसी नजरिए से व्यवहार भी करता है। दरअसल अपने आसपास के देशों में अहमियत ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी किसी देश की ताकत बनाता है। सार्क देशों के लिए प्रधानमंत्री के नजरिए ने माहौल बदलना शुरू कर दिया है। ब्रिक्स भी एक अहम गुट है। लिहाजा आशा जताई जा रही है प्रधानमंत्री मोदी यहां से भी भारत की मजबूती का संकेत देने की कोशिश करेंगे। गौरतलब है कि ब्रिक्स में भारत के साथ साथ ब्राजील, चीन, रूस और दक्षिण अफ्रीका शामिल है। इसका संयुक्त भूभाग विश्व का तकरीबन एक चौथाई है और आबादी लगभग 40 फीसद है।
जर्मनी के रास्ते ब्राजील के लिए रवाना होने से पहले मोदी ने कहा- 'वैश्विक अर्थव्यवस्था में कमजोरी और जोखिम विद्यमान है। अनेक उभरती हुई अर्थव्यवस्था में सुस्ती छाई हुई है। जिसने सतत आर्थिक विकास की राह में चुनौती बढ़ा दी है। हम 2015 के बाद विकास के कार्यक्रम का खाका खींचने में सफल होंगे। इस पर संयुक्त राष्ट्र में चर्चा हो रही है।' गौरतलब है कि सरकार गठन के बाद पहली बार मोदी चीन, रूस, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्र प्रमुखों से मिलेंगे। उनके साथ प्रतिनिधिमंडल में वित्त राज्यमंत्री निर्मला सीतारमण, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एके डोभाल, विदेश सचिव सुजाता सिंह और वित्त सचिव अरविंद मायाराम शामिल हैैं। माना जा रहा है कि सम्मेलन के अलावा मोदी दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जूमा और ब्राजील के राष्ट्रपति डिलमा राउजेफ से चर्चा करेंगे। पढ़ें: टीम मोदी में राजनाथ व जेटली नंबर दो पढ़ें: मोदी सरकार को लुभाने की होड़