इस बार रेडियो पर 'मन की बात' में होंगे ये खास मेहमान
यह पहला मौका होगा जब कोई प्रधानमंत्री अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ मिलकर रेडियों पर अपनी 'मन की बात' करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है कि मन की बात कार्यक्रम में इस बार वह ओबामा के साथ मिलकर अपनी बात लोगों के सामने रखेंगे।
By T empEdited By: Updated: Thu, 22 Jan 2015 11:25 AM (IST)
नई दिल्ली। यह पहला मौका होगा जब कोई प्रधानमंत्री अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ मिलकर रेडियों पर अपनी 'मन की बात' करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है कि मन की बात कार्यक्रम में इस बार वह ओबामा के साथ मिलकर अपनी बात लोगों के सामने रखेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने लोगों से सवाल भी मांगा है। मोदी अक्सर रविवार को मन की बात रेडियो पर करते हैं। लेकिन इस बार 27 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी और ओबामा एक साथ रेडियो पर होंगे। बता दें कि 27 जनवरी को ही बराक ओबामा ताजमहल देखने के लिए आगरा जाएंगे। इसके बाद ओबामा 27 जनवरी को ही अमेरिका लौट जाएंगे।बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे के दौरान बराक ओबामा के साथ मिलकर साझा संपादकीय लिखा था, जो वाशिंगटन पोस्ट में छपा था। सूत्रों के मुताबिक रेडियो पर दोनों नेता साझा संबोधन के ज़रिये भारत-अमेरिकी रिश्तों को एक और आयाम देने की कोशिश कर सकते हैं। वैसे अमेरिका में भी राष्ट्रपति के रेडियो संबोधन की परंपरा है।गौरतलब है कि ओबामा अपनी पत्नी और दोनों बेटियों के साथ 25 जनवरी को तीन दिनों के दौरे पर भारत आ रहे हैं। ओबामा इस बार गणतंत्र दिवस की परेड में मुख्य अतिथि होंगे।