Move to Jagran APP

इंडियन मुजाहिदीन की हिटलिस्ट में सबसे ऊपर हैं नरेंद्र मोदी

पटना के गांधी मैदान में 27 अक्टूबर को सीरियल ब्लास्ट में गिरफ्तार आतंकी इम्तियाज ने खुलासा किया कि इंडियन मुजाहिदीन की हिटलिस्ट में सबसे ऊपर भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी हैं। मोदी को संगठन की ताकत का अहसास क

By Edited By: Updated: Fri, 01 Nov 2013 08:27 AM (IST)

जागरण ब्यूरो, रांची। पटना के गांधी मैदान में 27 अक्टूबर को सीरियल ब्लास्ट में गिरफ्तार आतंकी इम्तियाज ने खुलासा किया कि इंडियन मुजाहिदीन की हिटलिस्ट में सबसे ऊपर भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी हैं। मोदी को संगठन की ताकत का अहसास कराने के लिए ही उनकी रैली में विस्फोट किया गया था। इसकी रूपरेखा रांची के हिंदपीढ़ी में तैयार की गई थी।

पढ़ें: भाजपा आई तो अभिव्यक्ति की आजादी पर होगा खतरा

विस्फोटों की जांच से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इम्तियाज के अनुसार उसने और उसके साथियों ने यह वारदात पैसों के लिए नहीं की है। उसे संगठन के लोगों ने बताया था कि गुजरात में हुए गोधरा व उप्र के मुजफ्फरनगर दंगे के बाद यह जरूरी है कि मोदी को भी आइएम की शक्ति का एहसास कराया जाए। उसने चेतावनी भरे लहजे में बताया कि मेरे पकड़े जाने के बाद भी आइएम का मिशन समाप्त नहीं होगा। पटना ब्लास्ट के लिए उसे व उसके पांच साथियों को मात्र 10 हजार रुपये दिए गए थे। उसने बताया कि ब्लास्ट के लिए बम तहसीन व हैदर ने दिए थे, ज्यादा जानकारी उनके पास ही है।

ऐसे बना आतंकी

इम्तियाज ने जांच एजेंसियों को बताया कि वह धार्मिक कार्यक्रमों में तकरीर करता था। करीब सात माह पूर्व रांची के हिंदपीढ़ी में तकरीर के दौरान वह मोनू उर्फ मेनन से काफी प्रभावित हुआ। मोनू ने इम्तियाज को हैदर से मिलाया और तीनों धार्मिक तकरीर में साथ शामिल होने लगे। मोनू व हैदर ने उसे गुजरात व उप्र के मुजफ्फरनगर दंगों की वीडियो क्लिप दिखाई और धर्म के नाम पर बहलाकर आतंकी संगठन में शामिल कर लिया। मोनू ने ही पटना में मोदी की रैली के बारे में बताया और 25 अक्टूबर को हैदर समेत अन्य साथियों को बुलाया। इम्तियाज ने बताया कि विस्फोट के बाद बिहार से निकलने की भी पूरी तैयारी थी। इस दौरान सभी साथियों को मोबाइल फोन घर पर छोड़ जाने की हिदायत भी दी गई थी।

जांच टीम के अनुसार इम्तियाज के धुर्वा के सिठियो स्थित घर से बरामद कुकर बम इतना शक्तिशाली था कि हटिया जैसे रेलवे स्टेशन को तबाह कर सकता था।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर