Move to Jagran APP

एनआईए ने रांची में बरामद किए विस्फोटक

इंडियन मुजाहिदीन के कुख्यात आतंकी हैदर अली उर्फ ब्लैक ब्यूटी की निशानदेही पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) रांची में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है। शनिवार को एनआइए ने रांची में विभिन्न स्थानों छापा मारकर यह बम बरामदगी की है। इनमें टाइमर भी लगा था।

By Edited By: Updated: Sat, 07 Jun 2014 09:24 PM (IST)
Hero Image

रांची । इंडियन मुजाहिदीन के कुख्यात आतंकी हैदर अली उर्फ ब्लैक ब्यूटी की निशानदेही पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) रांची में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है। शनिवार को एनआइए ने रांची में विभिन्न स्थानों छापा मारकर यह बम बरामदगी की है। इनमें टाइमर भी लगा था। इस बरामदगी के बाद एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं। सूत्रों का कहना है कि मोदी की रैली के दौरान पटना में हुए बम ब्लॉस्ट में ऐसे ही बम इस्तेमाल किए गए थे। इस बरामदगी ने आतंकियों के 'रांची माडयूल' के सक्रीयता की आशंका को बल दिया है।

धुर्वा थाना क्षेत्र के सिठियो गांव के पास स्थित धुर्वा डैम किनारे से टाइमर लगे सात बम मिले हैं। इसी तरह कर्बला चौक स्थित एक मकान से डेटोनेटर व अन्य विस्फोटक बरामद किए गए हैं। हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र से भी डेटोनेटर व अन्य विस्फोटकों की बरामदगी की सूचना है। एनआइए ने आतंकी नुमान की बहन के घर पर दबिश दी लेकिन आपत्तिाजनक कुछ भी नहीं मिला। इनके अलावा अन्य स्थानों पर भी देर रात तक तफ्तीश की जाने की उम्मीद है। गौरतलब है कि गत वर्ष पटना में आयोजित नरेंद्र मोदी की रैली के दौरान सीरियल बम विस्फोट मामले में सिठियो निवासी इम्तियाज, इसका भतीजा तौफिक, इसी गांव के नुमान, ओरमांझी थाना क्षेत्र के मुजिबुल्लाह और बिहार के औरंगाबाद निवासी हैदर अली को एनआइए ने गिरफ्तार किया था। पटना से रिमांड पर हैदर व मुजिबुल्लाह को लेकर शुक्रवार को एनआइए की टीम रांची पहुंची थी। इसके बाद से दोनों से गुप्त स्थान पर पूछताछ की जा रही थी।

पढ़ें : नाम बदलकर संगठन आगे बढ़ा रहा आईएम