मोदी के तोहफे पर निहाल हुई मरियम शरीफ
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ की मेहमाननवाजी तो गर्मजोशी से की ही, विदाई तोहफे के जरिये उन्होंने भावनात्मक पहलू को भी छुआ। मोदी ने शरीफ को उनकी मां के लिए शॉल की सौगात भेंट की। इसका खुलासा पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की बेटी मरियम ने ट्वीट के जरिये किया। मरियम ने मोदी की ओर से दिए गए तोहफे की फोटो भी ट्विटर डाली और उनका शुक्रिया भी अदा किया। मरियम ने बताया कि उनके पिता ने प्रधानमंत्री मोदी की ओर से भेजी शॉल दादी को खुद जाकर भेंट की।
नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ की मेहमाननवाजी तो गर्मजोशी से की ही, विदाई तोहफे के जरिये उन्होंने भावनात्मक पहलू को भी छुआ। मोदी ने शरीफ को उनकी मां के लिए शॉल की सौगात भेंट की। इसका खुलासा पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की बेटी मरियम ने ट्वीट के जरिये किया। मरियम ने मोदी की ओर से दिए गए तोहफे की फोटो भी ट्विटर डाली और उनका शुक्रिया भी अदा किया। मरियम ने बताया कि उनके पिता ने प्रधानमंत्री मोदी की ओर से भेजी शॉल दादी को खुद जाकर भेंट की।
इसके पहले मरियम ने उस समय अपने पिता की नई दिल्ली यात्रा की पैरवी भी की थी जब वह इस बारे में अपने साथियों से विचार-विमर्श कर रहे थे। मरियम राजनीतिक तौर पर सक्रिय रहने के साथ ही जरूरी मसलों पर ट्विटर पर अपनी राय व्यक्त करती रहती हैं। उन्हें नवाज शरीफ के उत्तराधिकारी के तौर पर देखा जाता है। उन्होंने ट्वीट के जरिये यह भी बताया कि शत्रुघ्न सिन्हा ने उनके पिता से भेंट कर किस तरह खुद को स्टार और नवाज शरीफ को सुपर स्टार बताया।