मुस्लिम महिलाओं की तस्करी मुद्दे पर केंद्र से संपर्क करेगा आयोग
आयोग ने इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय से संपर्क साधने का फैसला लिया है। दोनों मंत्रालयों से आयोग कार्रवाई की मांग करेगा।
By Gunateet OjhaEdited By: Updated: Wed, 20 Sep 2017 09:04 PM (IST)
नई दिल्ली, प्रेट्र : शादी की आड़ में भारत से मुस्लिम महिलाओं की मध्य पूर्व देशों को होने वाली तस्करी को राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने गंभीरता से लिया है। आयोग ने इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय से संपर्क साधने का फैसला लिया है। दोनों मंत्रालयों से आयोग कार्रवाई की मांग करेगा।
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष गैरुल हसन रिजवी ने कहा कि गृह मंत्रालय से इस काम को अंजाम देने वाले दल पर शिकंजा कसने का आग्रह किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विदेशियों, स्थानीय एजेंटों के साथ ही धार्मिक परंपरा का निर्वाह कराने वाले मौलाना और काजी के खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय से संबंधित देशों के नागरिकों को गहन जांच के बाद वीजा जारी करने का आग्रह करेंगे।रिजवी ने बताया कि आयोग के पास 15 सितंबर को तेलंगाना, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के गरीब परिवारों की महिलाओं की तस्करी के संबंध में शिकायतें पहुंची हैं। अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने संबंधित राज्यों के अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए कहा है।
आयोग ने पाया है कि विदेशी नागरिक गरीब परिवारों की 15 से 16 साल की लड़कियों के साथ शादी करते हैं। लड़कियों के परिवार को मोटी रकम दी जाती है। कुछ ऐसे भी मामले हैं जहां विदेशियों ने भारतीय लड़कियों का यौन शोषण किया और अकेले छोड़ दिया। कुछ मामलों में लड़कियों को अपने देश ले गए और उन्हें वहां दास बना लिया। सुप्रीम कोर्ट के वकील महमूद प्राचा ने आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी। बुधवार को उन्होंने मामले से संबंधित सुबूत आयोग के सामने पेश किए।यह भी पढ़ेंः हाई कोर्ट ने तमिलनाडु विधानसभा में शक्ति परीक्षण पर रोक बढ़ाई