मुश्किल में गठबंधन, राकांपा ने दिया कांग्रेस को अल्टिमेटम
नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव के मद्देनजर टिकट बंटवारे को लेकर भाजपा-शिवसेना की खींचतान अभी खत्म ही नहीं हुई है कि कांग्रेस-राकांपा गठबंधन भी मुश्किल में दिखाई दे रहा है। कांग्रेस की ओर से 124 सीट दिए जाने के प्रस्ताव पर भड़की राकंपा ने कांग्रेस को एक दिन का अल्टिमेटम दे दिया है। राकंपा नेता प्रफुल्ल पटेल ने
नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव के मद्देनजर टिकट बंटवारे को लेकर भाजपा-शिवसेना की खींचतान अभी खत्म ही नहीं हुई है कि कांग्रेस-राकांपा गठबंधन भी मुश्किल में दिखाई दे रहा है। कांग्रेस की ओर से 124 सीट दिए जाने के प्रस्ताव पर भड़की राकंपा ने कांग्रेस को एक दिन का अल्टिमेटम दे दिया है। राकंपा नेता प्रफुल्ल पटेल ने शनिवार को कहा कि यह प्रस्ताव हमें मंजूर नहीं है, अन्य विकल्पों के लिए हम कांग्रेस को एक दिन का मोहलत देते हैं, उसके बाद अन्य विकल्पों पर विचार किया जा सकता हैं।
उधर, कांग्रेस ने आज महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 174 सीटों पर प्रत्याशी के चयन पर चर्चा की। कांग्रेस ने जिन 174 सीटों पर चर्चा की उन पर उसने पिछला विधानसभा चुनाव लड़ा था। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष माणिकराव ठाकरे ने कहा कि राकांपा से सीटों के बंटवारे पर फैसला शीषर्ष नेतृत्व को लेना है। हालांकि राकांपा को उनकी ओर से एक प्रस्ताव भेजा गया है, जिस पर जवाब का इंतजार है। शरद पवार ने प्रस्ताव पर अभी तक जवाब नहीं दिया है।