जन्मदिन पर एनडी तिवारी ने लगाए ठुमके
जागरण ब्यूरो, देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी का 88वा जन्मदिवस समारोह उनके बेहतर स्वास्थ्य और याददाश्त दुरुस्त होने का ऐलान कर गया। जीवन के 87 वसंत पूरे कर चुके तिवारी ने पहाड़ी संगीत की धुन पर थिरके और बाद में अपने संबोधन में आजादी की लड़ाई की प्रमुख घटनाओं से जुड़े संस्मरण सुनाकर अपनी बढि़या याददाश्त से लोगों को
जागरण ब्यूरो, देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी का 88वा जन्मदिवस समारोह उनके बेहतर स्वास्थ्य और याददाश्त दुरुस्त होने का ऐलान कर गया। जीवन के 87 वसंत पूरे कर चुके तिवारी ने पहाड़ी संगीत की धुन पर थिरके और बाद में अपने संबोधन में आजादी की लड़ाई की प्रमुख घटनाओं से जुड़े संस्मरण सुनाकर अपनी बढि़या याददाश्त से लोगों को चौंकने पर मजबूर कर दिया। एफआरआई परिसर स्थित एनडी तिवारी के आवास अनंत वन में गुरुवार को दिनभर की चहल-पहल शाम सास्कृतिक कार्यक्त्रम से गुलजार हो उठी। शाम छह बजे से परिसर में मुलाकातियों की भीड़ जुट गई। समारोह में शिरकत करने आवास से बाहर आते ही एनडी तिवारी पिथौरागढ़ से आई सास्कृतिक टोली के साथ पहाड़ी वाद्ययंत्रों के संगीत की धुन पर कुछ देर थिरके। इसके बाद वह जन्मदिन समारोह के लिए बने मंच पर पहुंचे। तिवारी ने केक काटने के बाद अपने संबोधन में आजादी की लड़ाई में बरेली जेल में काटे पलों को याद कर कई संस्मरण सुनाए। पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू लिखित ग्लिम्पसेज आफ व?र्ल्ड हिस्ट्री और डिस्कवरी आफ इंडिया को बाकायदा मंच पर मंगाया। उन्होंने अंग्रेजों, ब्रितानिया हुकूमत, ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल, नेपोलियन बोनापार्ट और महात्मा गाधी से जुड़ी कई घटनाओं के संस्मरण सुनाए। इससे पहले तिवारी का इलाज कर रहे एम्स ऋषिकेश के निदेशक डा राजकुमार ने कहा कि बीती जुलाई माह में जब उन्होंने तिवारी का इलाज शुरू किया तो उनकी हालत काफी खराब थी, लेकिन अब उनका स्वास्थ्य और स्मृति बेहतर हुई। तिवारी को जन्मदिन की बधाई देने पूर्व मुख्यमंत्री नित्यानंद स्वामी, उद्यमी डा एस फारुख, जिला काग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एमएन फारूखी, चौ यशवीर सिंह और सपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद बड़थ्वाल समेत काफी संख्या में लोग पहुंचे। कार्यक्त्रम में सरकार और काग्रेस संगठन के नेता मौजूद नहीं रहे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर