दो पाटों में फंस गए एनडी तिवारी
कभी देश में कांग्रेस का अहम चेहरा हुआ करते थे, लेकिन आजकल दो राज्यों के मुख्यमंत्री होने का गौरव पाने वाले नारायण दत्त तिवारी दो पाटों में फंस गए हैं। कोर्ट ने अदालत से उन्हें रोहित शेखर का जैविक पिता घोषित किया है। इसके बाद से रोहित की मां उज्जवला शर्मा उन्हें अपने साथ रखना चाहती हैं, जबकि एनडी के रिश्
लखनऊ, [आनन्द राय]। कभी देश में कांग्रेस का अहम चेहरा हुआ करते थे, लेकिन आजकल दो राज्यों के मुख्यमंत्री होने का गौरव पाने वाले नारायण दत्त तिवारी दो पाटों में फंस गए हैं। कोर्ट ने अदालत से उन्हें रोहित शेखर का जैविक पिता घोषित किया है। इसके बाद से रोहित की मां उज्जवला शर्मा उन्हें अपने साथ रखना चाहती हैं, जबकि एनडी के रिश्तेदार और विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) भवानी भट्ट तिवारी पर किसी दूसरे का आधिपत्य नहीं चाहते। एनडी तिवारी पर कब्जा करने की लड़ाई अब सतह पर है।
एनडी तिवारी ने कल सुबह लखनऊ के महानगर गर्ल्स इंटर कालेज में मतदान किया। उन्हें लेकर तिवारी के भतीजे मनीष तिवारी और भवानी भट्ट पहुंचे थे। मतदान के बाद भवानी तिवारी को लेकर उत्तराखंड के लालकुआं चले गए जबकि रोहित शेखर की मां उज्जवला शर्मा लखनऊ में जमी हैं। तिवारी को लेकर इन दोनों पक्षों में कड़वाहट मंगलवार शाम शुरू हुई। कॉफी हाऊस, हजरतगंज में पहुंचीं उज्जवला पर एनडी तिवारी का रास्ता रोकने का आरोप लगा, लेकिन उज्जवला ने दो टूक कहा कि जो लोग तिवारी जी के नाम पर लूट-खसोट कर रहे हैं, उन्हें हमारा और तिवारी जी का साथ मंजूर नहीं।