कांग्रेस के भ्रष्टाचार के खिलाफ संसद परिसर में NDA सांसदों का धरना
एनडीए के नेता आज संसद परिसर में गांधी जी की मूर्ति के नीचे प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका प्रदर्शन अगस्ता घोटाले में कांग्रेस नेताओं के नाम आने के ख़िलाफ है।
By kishor joshiEdited By: Updated: Fri, 06 May 2016 12:29 PM (IST)
दिल्ली (जेएनएन)। कांग्रेस और भाजपा के बीच आरोप प्रत्यारोप के बीच आज दोनों पार्टियां प्रर्दशन कर रहीं है। संसद परिसर में एनडीए के सांसद कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर गांधी जी की प्रतिमा के निकट धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस भी जंतर-मंतर से संसद भवन तक 'लोकतंत्र बचाओ' रैली कर रही है।
पढ़ें: अगस्ता पर रक्षामंत्री के भाषण से खुश हुए PM, ट्विटर के जरिए की तारीफपढ़ें: अगस्ता वेस्टलैंड स्कैमः रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कांग्रेस को संसद में घेरा
वहीं अगस्ता पर लोकसभा में विस्तार से चर्चा में कुछ नए तथ्य सामने आ सकते हैं। माना जा रहा है कि रक्षा मंत्री और आक्रामक रुख अपनाते हुए लोकसभा में हिंदी में बोलेंगे। इससे पहले, बुधवार को अगस्ता मुद्दे पर राज्यसभा में रक्षामंत्री द्वारा दिए गए भाषण की प्रशंसा करते हुए प्रधानमंत्री ने इसे सर्वश्रेष्ठ भाषणों में से एक बताया था।