Move to Jagran APP

छात्रों के लिए खुशखबरी, घर बैठे लाइव देख-सुन सकेंगे IIT के लेक्चर

इंजीनियरिंग व अन्य क्षेत्रों में जाने की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है। देश के छह शीर्ष आईआईटी संस्थानों में होने वाले लेक्चरों को वे घर बैठ टीवी पर देख सुन सकेंगे।

By Sachin BajpaiEdited By: Updated: Sun, 05 Jun 2016 08:29 PM (IST)

नई दिल्ली,जेएनएन । इंजीनियरिंग व अन्य क्षेत्रों में जाने की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है। देश के छह शीर्ष आईआईटी संस्थानों में होने वाले लेक्चरों को वे घर बैठ टीवी पर देख सुन सकेंगे। मानव संसाधन विकास मंत्रालय 32 चैनलों का लांच करने की योजना पर काम कर रहा है।ये सभी डायरेक्ट टू होम (डीटीएच) होंगे।

बिना टीचर बने स्कूलों में पढ़ाना अब होगा संभव, 16 जून से शुरू होगी नई योजना

इस महत्वाकांक्षी योजना के लिए अंतरिक्ष विभाग ने जीसेट सीरीज पर दो ट्रांसपोंडर देने के लिए सहमति दे दी है।साथ ही कई संस्थानों से समझौत भी किए गए हैं। ये संस्थान पाठ्यक्रम से जुड़ें विषयों के बारे में जानकारी देंगे।

स्पेस तकनीक के जरिए सरकार उच्च शिक्षा के विस्तार पर काम करना चाहती है। पीटीआई को वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि 32 डीटीएच चैनल दस केंद्रों से सीधा प्रसारण करेंगे। इनमें से छह आईआईटी जो चेन्नई, मुंबई, दिल्ली, खड़गपुर,कानपुर और गुवाहाटी में हैं।

यूनिवर्सिटी के काम में दखल नहीं देता मानव संसाधन मंत्रालय: स्मृति