Move to Jagran APP

योजना आयोग की जगह लेने वाली संस्था उससे बेहतर हो : चांडी

योजना आयोग के पुनर्गठन की कवायद की पूर्व संध्या पर केरल के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ओमेन चांडी ने कहा है कि मौजूदा निकाय की स्वीकार्यता अत्यधिक है। लिहाजा, योजना आयोग की जगह बनने वाले नए निकाय का अधिक प्रभावी होना जरूरी है।

By Kamal VermaEdited By: Updated: Sat, 06 Dec 2014 07:13 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। योजना आयोग के पुनर्गठन की कवायद की पूर्व संध्या पर केरल के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ओमेन चांडी ने कहा है कि मौजूदा निकाय की स्वीकार्यता अत्यधिक है। लिहाजा, योजना आयोग की जगह बनने वाले नए निकाय का अधिक प्रभावी होना जरूरी है।

सोवियत संघ के युग में बने योजना आयोग का नया स्वरूप प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक अपने निवास पर बुला रहे हैं। केरल के मुख्यमंत्री चांडी भी बैठक में शामिल होंगे। चांडी ने उम्मीद जताई कि इस मुद्दे पर सभी राज्यों के बीच आम राय बनाकर केंद्र इस पर कोई पहल करेगा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उन्होंने कहा कि योजना आयोग एक सहज रूप से स्वीकार्य प्रणाली रही है।

इस प्रभावी प्रणाली के जरिए संसाधनों के वितरण से लेकर वित्तीय मुद्दों पर केंद्र और राज्यों के बीच सामंजस्य रखा जाता रहा है। अगर इसमें बदलाव की कोई भी योजना है तो राज्यों को विश्वास में लिया जाना चाहिए। उल्लेखनीय है कि मौजूदा प्रणाली में प्रधानमंत्री योजना आयोग का अध्यक्ष होता है और उसे राष्ट्रीय विकास परिषद के सुझावों के अनुसार काम करना होता है।

पढ़ें: मुख्यमंत्रियों की बैठक से अखिलेश को काफी उम्मीद

मोदी की बैठक में शामिल नहीं होंगी ममता