Move to Jagran APP

एनआइए ने मीरजापुर से महिला समेत तीन संदिग्धों को उठाया

राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी [एनआइए] की टीम ने क्षेत्र के कंतित से सोमवार को एक महिला समेत तीन संदिग्ध लोगों को उठाया और अपने साथ ले गई। आशंका जताई जा रही है कि पटना ब्लास्ट या किसी अन्य मामले में उनको उठाया गया है। पुलिस सूत्रों ने भी एनआइए द्वारा लोगों को उठाये जाने की पुष्टि की है। हालांकि यह पता नहीं चल सका कि ये लोग कौन थे और क्यों उठाये गए।

By Edited By: Updated: Tue, 26 Aug 2014 10:01 AM (IST)
Hero Image

मीरजापुर। राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी [एनआइए] की टीम ने क्षेत्र के कंतित से सोमवार को एक महिला समेत तीन संदिग्ध लोगों को उठाया और अपने साथ ले गई। आशंका जताई जा रही है कि पटना ब्लास्ट या किसी अन्य मामले में उनको उठाया गया है। पुलिस सूत्रों ने भी एनआइए द्वारा लोगों को उठाये जाने की पुष्टि की है। हालांकि यह पता नहीं चल सका कि ये लोग कौन थे और क्यों उठाये गए।

सूत्रों के मुताबिक दिन में दो लग्जरी वाहनों से सादे वेश में आधा दर्जन एनआइए के अधिकारी असलहे के साथ कंतित मोहल्ला पहुंचे। इस दौरान वहां पहले से ही एक दुकान के बाहर एक युवक और एक महिला चेहरा ढंककर खड़े थे। इस दौरान गाड़ियों से उतरते ही अधिकारियों ने युवक को असलहा सटाया और गाड़ी में बैठा लिया। तभी महिला बीच में आ गई। उसने कुछ दूर तक गाड़ी का पीछा किया तो अधिकारियों ने महिला को भी उठा लिया। इस दौरान टीम द्वारा एक अन्य युवक को भी उठाये जाने की चर्चा है। तीनों संदिग्धों को किस मामले में उठाया गया है इसकी अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो पाई है। चर्चा रही कि पटना ब्लास्ट या फिर किसी अन्य मामले में इन्हें उठाया गया है।

पुलिस के सूत्रों ने भी तीनों लोगों को उठाये जाने की बात कही है। यह भी बताया कि एनआइए टीम के लोग आकर पहाड़ी के डाक बंगला में ठहरे हुए थे। सीओ सिटी प्रवीण कुमार यादव से इस संबंध में जब जानकारी ली गई तो उनका कहना था कि एनआइए की टीम ने लोगों को उठाया है। किस मामले में उठाया गया है इस बात की उनको कोई जानकारी नहीं है।

एनआइए का खुलासा-पटना धमाके में निशाने पर थे मोदी

रांची में एनआइए को खुदाई में मिले आतंकियों के दस्तावेज