Move to Jagran APP

जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में हुआ आतंकी हमला, सुरक्षाबलों के 9 जवान घायल

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों के हमले में एक डीएसपी समेत 9 जवान घायल हो गए हैं।

By Rajesh KumarEdited By: Updated: Wed, 24 Aug 2016 06:37 PM (IST)
Hero Image

श्रीनगर, प्रेट्र। एक तरफ जहां कश्मीर घाटी में मचे बवाल के बीच शांति और सुलह के प्रयासों के लिए खुद गृहमंत्री राजनाथ सिंह दो दिवसीय दौरे पर जम्मू-कश्मीर पहुंचे हैं तो वहीं उनकी यात्रा के पहले ही दिन पुलवामा में आतंकियों ने हमला कर दिया। पुलिस के मुताबिक, बुधवार को सुरक्षाबलों पर हुए इस हमले में डीएसपी (डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस) समेत कम से कम 9 जवान घायल हो गए हैं।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जिस वक्त पुलवामा टाउन के डिग्री कॉलेज के पास सुरक्षाबल अपनी ड्यूटी पर थे कि अचानक आतंकियों ने उन पर ग्रेनेड हमला कर दिया और उसके बाद अंधाधुंध फायरिंग करने लगे। इस हमले में एक डीएसपी समेत आठ सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं। जिनमें से चार सीआरपीएफ के जवान शामिल हैं। उन्होंने आगे बताया कि इस हमले के बाद पूरे इलाके को फौरन घेर लिया गया और उन आतंकियों की तलाश में ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।

पढ़ें- वादी में सुरक्षाबलों के बंकरों पर पथराव, महिलाओं ने निकाली राष्ट्रविरोधी रैलियां