छात्रों की ख्वाहिश, पीएम मोदी एनआइटी कैंपस में फहराएं तिरंगा
केंद्र सरकार के एनआइटी श्रीनगर को शिफ्ट करने की मांग नामंजूर करने के बाद वहां के बाहरी छात्र चाहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी कालेज कैंपस का दौरा करें।
नई दिल्ली, [प्रेट्र]। केंद्र सरकार के एनआइटी श्रीनगर को शिफ्ट करने की मांग नामंजूर करने के बाद वहां के बाहरी छात्र चाहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी कालेज कैंपस का दौरा करें। एनआइटी छात्रों ने मांग की है कि सुरक्षा की भावना बहाल करने के लिए दोनों नेताओं में से कोई एक एनआइटी कैंपस में तिरंगा झंडा फहराए।
स्मृति ईरानी को लिखे एक पत्र में एनआइटी छात्रों ने अपनी 19 मांगें रखी हैं। इसमें कैंपस में स्थाई रूप से सीआरपीएफ की तैनाती शामिल है। अन्य मांगों में कालेज प्रशासन में फेरबदल, छात्र परिषद का गठन, परीक्षा कापियां बाहरी केंद्रों में जांचे जाने और इंस्टीट्यूट में राष्ट्रीय पर्व मनाए जाने के सुझाव दिए हैं।
एचआरडी अफसरों को आज सौंपे गए पत्र में प्रधानमंत्री मोदी या केंद्रीय मंत्री ईरानी को श्रीनगर कैंपस में जाकर वहां तिरंगा फहराने की अपील की है। इस पत्र में छात्रों ने लिखा है कि कैंपस में तिरंगा सबसे ऊंचा फहराए जाने से छात्रों में सुरक्षा की भावना बढ़ेगी। इससे सबको यह संदेश जाएगा कि कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है। हाल में कैंपस में छात्रों की पिटाई कराए जाने की भी छात्रों ने जांच कराने की मांग की है।