एनआईटी श्रीनगर के विद्यार्थियों ने फिर किया प्रदर्शन
एनआईटी श्रीनगर के छात्रों ने आज फिर सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की। छात्रों ने अपनी मांगों को पूरी किये जाने की मांग की है।
राज्य ब्यूरो, जम्मू। कुछ दिनों की खामोशी के बाद एनआईटी श्रीनगर के विद्यार्थियों ने शुक्रवार को एक बार फिर से जम्मू में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती तब तक वे संस्थान में नहीं जाएंगे और कक्षाओं का बहिष्कार करेंगे।
निट श्रीनगर में पढऩे वाले जम्मू के विद्यार्थी दोपहर को प्रेस क्लब के पास स्थित प्रदर्शनी मैदान में एकत्रित हुए और उन्होंने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि कई दिनों के प्रदर्शन के बाद भी उनकी मांगों को नहीं माना गया। न तो उन पर लाठीचार्ज करने वाले पुलिस वालों के खिलाफ कार्रवाई हुई और न ही उन्हें प्रताडि़त करने वाली तथा धमकाने वाली फैकल्टी के खिलाफ ही कोई कार्रवाई हुई। इससे साफ है कि सरकार उनके खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं करना चाहती। विद्यार्थियों ने यह साफ किया कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता, वे संस्थान में नहीं जाएंगे।