Move to Jagran APP

गुजरात चुनाव में अातंकी हाफिज सईद का सहारा भी ले सकती है कांग्रेसः पटेल

नितिन पटेल ने कहा कि गुजरात में सरकार बनाने के लिए कांग्रेस आतंकियों को भी न्योता भेज सकती है।

By Sanjeev TiwariEdited By: Updated: Tue, 24 Oct 2017 12:32 PM (IST)
गुजरात चुनाव में अातंकी हाफिज सईद का सहारा भी ले सकती है कांग्रेसः पटेल
 नई दिल्ली/ गांधीनगर (एएनअाई)।  गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है।  नितिन पटेल ने कहा कि गुजरात में सरकार बनाने के लिए कांग्रेस आतंकियों को भी न्योता भेज सकती है। यहां तक कि कांग्रेस हाफिज सईद जैसे आतंकियों से भी हाथ मिला सकती है, अगर उसे लगा कि वह राज्य में सरकार बनाने में उसकी सहायता करेंगे।

अभी एक दिन पहले गुजरात में राहुल गांधी ने भाजपा पर जमकर वार किया था। राहुल ने गांधीनगर में रैली के दौरान मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों पर खूब तंज कसे थे। राहुल ने पीएम मोदी के आर्थिक अजेंडे पर हमला करते हुए कहा था कि जीएसटी का मतलब 'गब्बर सिंह टैक्स' है, जिसका नोटबंदी के जख्मों से उबर रहे देश पर बुरा असर पड़ा है।

इन दिनों विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा में जमकर जुबानी जंग चल रही है। राहुल ने गांधीनगर की रैली में कहा था कि मोदी ने पिछले साल नोटबंदी अपनी मनमर्जी से लागू कर लाखों लोगों को परेशानी में डाल दिया। राहुल ने अपनी भाषण में पीएम मोदी की नकल उतारते हुए चुटकी भी ली।

राहुल ने कहा था, 'ये जो इनका जीएसटी है, ये आम आदमी पर बोझ है... ये जीएसटी नहीं गब्बर सिंह टैक्स है। इसको जल्दबाजी में लाया गया है। जीएसटी कांग्रेस लाई थी लेकिन उसमें 18 प्रतिशत से ज्यादा टैक्स नहीं था और अभी की तरह 5 स्लैब्स भी नहीं थे। हमने सरकार से धीरे-धीरे कानून लागू करने की गुजारिश भी की, लेकिन उन्होंने हमारी नहीं सुनी। मोदी सरकार गरीबों के खिलाफ है और आम लोगों की भलाई के लिए काम नहीं कर रही है।'

यह भी पढ़ेंः जीएसटी यानी गब्बर सिंह टैक्स: राहुल