नीतीश कुमार ने GST पर केंद्र सरकार का किया समर्थन, कांग्रेस पर बढ़ा दबाव
जीएसटी के मुद्दे पर केंद्र सरकार को अहम कामयाबी मिलती नजर आ रही है। बिहार के सीएम ने केंद्र सरकार को इस मुद्दे पर समर्थन देने का फैसला किया है।
By Lalit RaiEdited By: Updated: Wed, 20 Jul 2016 09:03 AM (IST)
नई दिल्ली। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने जीएसटी पर केंद्र सरकार को समर्थन देने का भरोेसा दिया है। उन्होंने कहा कि ये बिल राज्यों की बेहतरी के लिए बेहतर कदम है। नीतीश के इस बयान के बाद उनके सहयोगी कांग्रेस पर दबाव बढ़ गया है। कांग्रेस का कहना है कि सैद्धांतिक तौर पर वो बिल के विरोध में नहीं है, उनकी मांग है कि बिल में सरकार कुछ संशोधन करे।
मंगलवार को वित्त मंत्री से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि राजनीतिक विरोध के बाद भी अगर कोई कदम देश और राज्यों की भलाई के लिए उठाए जा रहें है तो उस पर विरोध उचित नहीं है। नीतीश के इस बयान के बाद केंद्र सरकार जीएसटी बिल को इस सेशन में पारित कराने की उम्मीद जता रही है। इससे पहले गैर एनडीए दलों में तृणमूल कांग्रेस, बीजू जनता दल और समाजवादी पार्टी ने अपने रुख को पहले ही साफ कर दिया है।