नीतीश ने पूछा, मोदी कब करेंगे चीन-पाक पर हमला
पटना, जागरण ब्यूरो। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को आयोजित संकल्प रैली में भाजपा, कांग्रेस व राजद को निशाने पर रखा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जदयू सांप्रदायिक सद्भाव, विशेष राज्य का दर्जा और शिक्षा को लोकसभा चुनाव में अपना प्रमुख मुद्दा बनाएगी। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते ह
By Edited By: Updated: Mon, 17 Feb 2014 03:20 AM (IST)
पटना, जागरण ब्यूरो। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को आयोजित संकल्प रैली में भाजपा, कांग्रेस व राजद को निशाने पर रखा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जदयू सांप्रदायिक सद्भाव, विशेष राज्य का दर्जा और शिक्षा को लोकसभा चुनाव में अपना प्रमुख मुद्दा बनाएगी।
भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए नीतीश ने कहा कि वो प्रधानमंत्री तो बन गए हैं। राष्ट्रपति भवन की प्रतिकृति बनाकर शपथ भी ले लें और यह भी बता दें कि वे पाकिस्तान पर हमला कब करने वाले हैं? इसके अलावा चीन से भी भारत की जमीन वापस लेने के लिए उस पर कब हमला करेंगे? मोदी सिर्फ लोगों की भावनाएं भड़काकर उन्हें ठगने का काम कर रहे हैं। पढ़ें: नमो की चार्य चर्चा को नीतीश ने चाय पर चुगली कहा उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राजद के कहने पर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया। उनकी साजिशों से बचने के लिए हमें दिल्ली में ताकत बढ़ानी होगी। इसके लिए प्रदेश की सभी 40 लोकसभा सीटों पर जदयू की जीत जरूरी है।