एक सप्ताह बाद भी लापता विमान एएन-32 का कोई सुराग नहीं: पार्रिकर
बंगाल की खाड़ी में लापता हुए एएन 32 विमान का सातवें दिन भी कुछ पता नहींं चल सका है। विमान के मलबे की समुद्र के ऊपर और अंदर तलाश की जा रही है।
नई दिल्ली (आईएएनएस)। बंगाल की खाड़ी में एक सप्ताह पहले लापता हुए भारतीय वायुसेना के विमान एएन-32 का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। इससे संबंधित जानकारी लोकसभा को देते हुए रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर ने कहा कि विमान की तलाश लगातार की जा रही है। समुद्र के ऊपर और समुद्र की गहराई में इसके मलबे को तलाशा जा रहा है, लेकिन अब तक इसका कुछ पता नहीं चला है। पिछले दिनों इस विमान के सर्च ऑपरेशन का दायरा 300 नॉटिकल माइल से बढ़ाकर 360 नॉटिकल माइल कर दिया गया था।
गौरतलब है कि 22 जुलाई को यह विमान पोर्ट ब्लेयर की उड़ान पर था। लेकिन चेन्नई एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही यह विमान राडार से गायब हो गया था। इस विमान में कुल 29 लोग सवार थे। इस विमान की खोज में 17 जहाज, एक पनडुब्बी और 23 विमान लगे हुए हैं। अभी तक यह समुद्र की सतह पर लापता विमान के मलबे का पता लगाने में नाकाम रहे हैं, लिहाजा अब यह पूरा अभियान विमान में लगे इमरजेंसी लोकेटेर ट्रांसमीटर (ईएलटी) से मिलने वाले किसी सिग्नल पर भी निर्भर है।
इमरजेंसी लैंडिंग के बाद भी नहीं बचाई जा सकी महिला यात्री की जान
इमरजेंसी लोकेशन बीकन एक ऐसा उपकरण है जो विमान के क्रैश होने या इमरजेंसी लैंडिंग की स्थिति में एक खास फ्रिक्वेंसी पर तत्काल सिग्नल भेजता है। वायुसेना के विमान एएन-32 में जो बीकन लगा था, उसकी बैटरी क्षमता कम से कम 48 घंटे की है। बताया जाता है कि सर्च ऑपरेशन में जुटी टीम को ट्रांसमीटर से कोई सिग्नल नहीं मिला है।