अन्ना के मंच पर केजरीवाल के लिए नो एंट्री
जल, जंगल और जमीन के मुद्दे को लेकर जंतर-मंतर पर आंदोलन शुरू करने जा रहे सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपने आंदोलन में शामिल होने की इजाजत तो दे दी है,
By Test2 test2Edited By: Updated: Sat, 21 Feb 2015 08:29 PM (IST)
नई दिल्ली : जल, जंगल और जमीन के मुद्दे को लेकर जंतर-मंतर पर आंदोलन शुरू करने जा रहे सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपने आंदोलन में शामिल होने की इजाजत तो दे दी है, लेकिन यह भी साफ कर दिया है कि मंच पर उनके लिए कोई जगह नहीं होगी।
दिल्ली सरकार के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को अन्ना जब दिल्ली पहुंचेंगे तब महाराष्ट्र सदन में रुकेंगे। रविवार को ही केजरीवाल महाराष्ट्र सदन जाकर अन्ना से मुलाकात करेंगे। बताया जा रहा है कि आंदोलन से जुड़ने के लिए केजरीवाल कई बार अन्ना से अनुरोध कर चुके हैं और उन्होंने सहयोग के लिए अनुमति भी दे दी है, लेकिन जब जंतर-मंतर पर आंदोलन के लिए तैयारी शुरू होगी तो केजरीवाल को मंच पर नहीं आने दिया जाएगा। अन्ना पहले ही कह चुके हैं कि सरकार किसानों की जमीन को उद्योगपतियों को देने की योजना बना रही है। इसलिए इसके विरोध में 23 व 24 फरवरी को जंतर-मंतर पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।