Move to Jagran APP

सारधा के पैसे आतंकी फंड में जाने के सबूत नहीं: केंद्र सरकार

सारधा चिटफंड घोटाले में संलिप्तता को लेकर आरोप झेल रही पार्टी टीएमसी की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आज बड़ी राहत मिली है

By Sudhir JhaEdited By: Updated: Wed, 03 Dec 2014 01:42 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। सारधा चिटफंड घोटाले में संलिप्तता को लेकर आरोप झेल रही पार्टी टीएमसी की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आज बड़ी राहत मिली है। इस मामले को लेकर सरकार ने लोकसभा में लिखित बयान देकर कहा है कि सारधा घोटाले के पैसे आतंकी फंड में जाने के कोई सबूत नहीं हैं। इसके साथ ही इस बात का भी कोई सबूत नहीं है कि इसके पैसे बांग्लादेश भेजे गए हैं।

गौरतलब है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने इस बात का आरोप लगाया है कि सारधा घोटाले के पैसे का इस्तेमाल आंतकी गतिविधयों के लिए किया जा रहा है। इसके पैसे आतंकी फंड में हस्तांतरित किए गए हैं। आज सरकार द्वारा इस बारे में बयान देने से जहां ममता बनर्जी की पार्टी को बड़ी राहत मिली है वहीं उनपर आरोप लगाने वाली पार्टी भाजपा के लिए इस पर सफाई देना मुश्किल हो जाएगा।

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल और ओडिशा में इस इस घोटाले की वजह से हजारों लोगों के करोड़ों रुपये डूब गए। टीएमसी के कई सांसदों पर इस घोटाले में शामिल होने का आरोप है। मामले में उसके कुछ सांसद गिरफ्तार भी हुए हैं।

पढ़ेंः सारधा घोटालाः सृंजय ने कुणाल पर मढ़ा सारा दोष

पढ़ेंः शाह ने तृणमूल को उखाड़ फेंकने का किया आह्वान