पीएम के खिलाफ कोई सुबूत नहीं
नई दिल्ली [जागरण ब्यूरो]। 2जी घोटाले की जांच के तौर-तरीकों को लेकर सवालों से घिरे जेपीसी अध्यक्ष पीसी चाको बचाव में उतर आए हैं। उन्होंने इस मामले में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को क्लीनचिट देने पर भी सफाई दी है। चाको की नजर में मामले से जुड़ी फाइलों और रिकॉर्ड में मनमोहन व चिदंबरम को दोषी ठहराने वाला कोई सुबूत नहीं है। इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री व वित्त मंत्री को संयुक्त संसदीय समिति [जेपीसी] के सामने नहीं बुलाने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि समिति के ज्यादातर सदस्य दोनों को बुलाने पर सहमत नहीं थे।
नई दिल्ली [जागरण ब्यूरो]। 2जी घोटाले की जांच के तौर-तरीकों को लेकर सवालों से घिरे जेपीसी अध्यक्ष पीसी चाको बचाव में उतर आए हैं। उन्होंने इस मामले में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को क्लीनचिट देने पर भी सफाई दी है। चाको की नजर में मामले से जुड़ी फाइलों और रिकॉर्ड में मनमोहन व चिदंबरम को दोषी ठहराने वाला कोई सुबूत नहीं है। इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री व वित्त मंत्री को संयुक्त संसदीय समिति [जेपीसी] के सामने नहीं बुलाने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि समिति के ज्यादातर सदस्य दोनों को बुलाने पर सहमत नहीं थे।
सूत्रों का कहना है कि समिति की बैठकों में मनमोहन व चिदंबरम को बुलाने के सवाल पर कभी चर्चा ही नहीं हुई, जबकि अध्यक्ष का कहना है कि समिति के 30 सदस्यों में महज आधा दर्जन ही इस पक्ष में थे, जबकि बहुमत इसके खिलाफ था। गौरतलब है कि समिति में शामिल भाजपा व वामदलों के सदस्य मनमोहन सिंह व चिदंबरम को समिति के सामने बुलाने की बार-बार मांग करते रहे हैं, लेकिन चाको ने उनकी बात को तवज्जो ही नहीं दी।