नई दिल्ली, प्रणय उपाध्याय। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा गुजरात के सीएम को देश के लिए 'खतरनाक' करार देने के बाद से सरकार में भाजपा के पीएम प्रत्याशी नरेंद्र मोदी के खिलाफ माहौल में असहयोग भी जुड़ गया है। नौबत यहां तक है कि गोवा में नरेंद्र मोदी को नौसेना हेलीकॉप्टर मुहैया कराने के लिए किए गए आग्रह को भी केंद्र सरकार ने 'राजनीतिक
By Edited By: Updated: Wed, 15 Jan 2014 09:59 PM (IST)
नई दिल्ली, प्रणय उपाध्याय। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा गुजरात के सीएम को देश के लिए 'खतरनाक' करार देने के बाद से सरकार में भाजपा के पीएम प्रत्याशी नरेंद्र मोदी के खिलाफ माहौल में असहयोग भी जुड़ गया है। नौबत यहां तक है कि गोवा में नरेंद्र मोदी को नौसेना हेलीकॉप्टर मुहैया कराने के लिए किए गए आग्रह को भी केंद्र सरकार ने 'राजनीतिक उपयोग' का हवाला देते हुए खारिज कर दिया। यह बात और है कि इससे पहले न केवल राज्यों के मुख्यमंत्रियों को जरूरत पड़ने पर सैन्य हेलीकॉप्टर मुहैया कराए जाते रहे हैं, बल्कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी इनमें दौरे करते रहे हैं।
पढ़ें:
मोदी ने की पीएम से शिंदे पर कार्रवाई की मांग सूत्रों के मुताबिक, गोवा में सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए राज्य सरकार ने नौसेना का हेलीकॉप्टर मुहैया कराने की मांग की थी। बीते रविवार को आयोजित रैली के लिए मोदी के गोवा दौरे से पहले इस बाबत बीते सप्ताह राज्य सरकार ने रक्षा मंत्रालय को हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराने का आग्रह भेजा था, लेकिन उच्चस्तरीय विचार मंथन के बाद मंत्रालय ने इसे खारिज कर दिया। रक्षा मंत्रालय के उच्च पदस्थ सूत्रों ने इतना ही कहा कि राजनीतिक इस्तेमाल के लिए सैन्य हेलीकॉप्टर नहीं दिए जा सकते। भाजपा के गोवा प्रदेश अध्यक्ष विनय तेंदुलकर ने बताया कि गोवा एयरपोर्ट से राजभवन तक वीवीआइपी परिवहन के लिए नौसेना हेलीकॉप्टर मुहैया कराने का आग्रह किया गया था। एयरपोर्ट से राजभवन तक करीब 29 किमी लंबा सड़क मार्ग संकरा और खराब है। लिहाजा, यह दूरी तय करने में चालीस मिनट का वक्त लगता है, जबकि हेलीकॉप्टर से यह दूरी महज 10 मिनट की है। जेड प्लस से तीन गुना अधिक सुरक्षा वाले मोदी के लिए प्रदेश सरकार ने यही तर्क देते हुए हेलीकॉप्टर मांगा था। प्रदेश भाजपा नेता के अनुसार रक्षा मंत्रालय ने राज्य सरकार को भेजे संदेश में हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराने से इन्कार कर दिया। तेंदुलकर के मुताबिक, राज्य ने रैलीस्थल के लिए हेलीकॉप्टर नहीं मांगा था। निर्धारित योजना के मुताबिक राजभवन से विजय संकल्प रैलीस्थल तक की सड़क दूरी कार से ही तय की जानी थी। मामले में केंद्र सरकार के रवैये को राजनीति से प्रेरित बताते हुए भाजपा उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री की सुरक्षा के मद्देनजर ऐसा आग्रह किया गया था। कई मुख्यमंत्रियों को ऐसी सुविधाएं मिलती भी रही हैं। गौरतलब है कि 2012 में असम के बोडोलैंड क्षेत्र में हुए दंगों के बाद तत्कालीन कांग्रेस महासचिव और सांसद राहुल गांधी वायुसेना हेलीकॉप्टर में ही प्रभावित इलाके का दौरा करने पहुंचे थे। इतना ही नहीं विधानसभा चुनाव के प्रचार दौरों के लिए भी पार्टी नेताओं को हेलीकॉप्टर दिए जाते रहे हैं।
'राजनीतिक इस्तेमाल के लिए सैन्य हेलीकॉप्टर नहीं दिए जा सकते। यह प्रक्रियात्मक कारण है।' -उच्चपदस्थ रक्षा सूत्र
'नरेंद्र मोदी की हिफाजत से जुड़ी चिंताओं के चलते हेलीकॉप्टर मुहैया कराने का आग्रह किया गया था।' -विनय तेंदुलकर, गोवा भाजपा अध्यक्ष 'मोदी के लिए अनुमति नहीं देने पर इतना ही कहा जा सकता है कि इन्कार के कारण भी राजनीतिक हैं।' -मुख्तार अब्बास नकवी, भाजपा उपाध्यक्ष मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर