कुडनकुलम संयंत्र यूनिट एक की बंदी के पीछे राजनीतिक कारण नहीं
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने उन खबरों को बकवास बताया है, जिनमें कहा गया है कि कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र (केकेएनपीपी) की यूनिट एक को राजनीतिक कारणों से बंद किया गया है।
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने उन खबरों को बकवास बताया है, जिनमें कहा गया है कि कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र (केकेएनपीपी) की यूनिट एक को राजनीतिक कारणों से बंद किया गया है। उनका कहना है कि इसकी बंदी के पीछे कोई राजनीतिक कारण नहीं है। इसे परिचालन संबंधी वजहों के चलते बंद किया गया है। उन्होंने इसके जल्द शुरू होने की उम्मीद जताई है। परमाणु ऊर्जा विभाग के सचिव शेखर बसु ने बताया कि अगले हफ्ते सुरक्षा समीक्षा बैठक में यूनिट एक के परिचालन शुरू करने के बारे में फैसला लिया जाएगा।
प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री सिंह के अनुसार, 'कुदानकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र की यूनिट एक को ऑपरेशनल कारणों से बंद किया गया है। इसकी बंदी के पीछे कोई राजनीतिक कारण नहीं है। इसका परिचालन जल्द शुरू हो जाएगा। यूनिट दो में भी इस वर्ष मार्च से परिचालन शुरू हो जाएगा।' वह राजधानी नई दिल्ली स्थित नेशनल साइंस सेंटर में 'हॉल ऑफ न्यूक्लियर पावर' का उद्घाटन करने के बाद समारोह को संबोधित कर रहे थे। यूनिट एक 1000 मेगावाट वीवीईआर टेक्नोलॉजी रिएक्टर है, जिसका परिचालन अक्टूबर 2013 में रूसी सहयोग से शुरू हुआ।