इस्लामिक स्टेट से धमकी नहीं मिली : रिजिजू
सरकार ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से किसी तरह की धमकी मिलने की खबर से इन्कार किया है। बुधवार को राज्यसभा में गृह राज्यमंत्री किरन रिजिजू ने बताया कि खुफिया विभाग को इस तरह की कोई सूचना नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि देश में आतंकी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए खुफिया एजेंसियों में बेहतर तालमेल है।
नई दिल्ली। सरकार ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से किसी तरह की धमकी मिलने की खबर से इन्कार किया है। बुधवार को राज्यसभा में गृह राज्यमंत्री किरन रिजिजू ने बताया कि खुफिया विभाग को इस तरह की कोई सूचना नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि देश में आतंकी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए खुफिया एजेंसियों में बेहतर तालमेल है। मंत्री के मुताबिक, हमने इस सुरक्षा को पहले से ज्यादा मजबूत और संगठित किया है। देश के सुरक्षा तंत्र में खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों के बीच जानकारियों को साझा करने की व्यवस्था पहले से मौजूद है।
गौरतलब है कि आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने इराक के कुछ शहरों से सैन्य बलों को खदेड़कर वहां अपना कब्जा स्थापित कर लिया है।