Move to Jagran APP

प्रधानमंत्री मोदी के विमान को नहीं था कोई खतरा

केंद्र सरकार ने इस बात को पूरी तरह से खारिज किया है कि जर्मनी से भारत लौटते समय प्रधानमंत्री के विमान को किसी प्रकार का खतरा था।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एयर इंडिया वन विमान से गुरुवार रात जर्मनी से भारत लौटे। गौरतलब है कि इस बात की आशंका इस लिए जताई गई क्योंकि कल रात ही उसी हवाई मार्ग से आए मलेशिया के एक यात्री विमान को मिसाइल से मार गिराया गया।

By Edited By: Updated: Fri, 18 Jul 2014 03:42 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने इस बात को पूरी तरह से खारिज किया है कि जर्मनी से भारत लौटते समय प्रधानमंत्री के विमान को किसी प्रकार का खतरा था।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एयर इंडिया वन विमान से गुरुवार रात जर्मनी से भारत लौटे। गौरतलब है कि इस बात की आशंका इस लिए जताई गई क्योंकि कल रात ही उसी हवाई मार्ग से आए मलेशिया के एक यात्री विमान को मिसाइल से मार गिराया गया। इस हमले में 295 लोग मारे गए।

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू ने इसे महज अटकलबाजी करार देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के विमान एयर इंडिया वन को कोई खतरा नहीं था। पत्रकारों द्वारा इस बारे में पूछे जाने पर राजू ने ये बातें कहीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स सम्मेलन से भाग लेकर गुरुवार रात ही स्वदेश लौटे हैं।

पढ़ें: मलेशियाई विमान पर मिसाइल से हमला, चालक दल समेत 295 की मौत