प्रधानमंत्री मोदी के विमान को नहीं था कोई खतरा
केंद्र सरकार ने इस बात को पूरी तरह से खारिज किया है कि जर्मनी से भारत लौटते समय प्रधानमंत्री के विमान को किसी प्रकार का खतरा था।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एयर इंडिया वन विमान से गुरुवार रात जर्मनी से भारत लौटे। गौरतलब है कि इस बात की आशंका इस लिए जताई गई क्योंकि कल रात ही उसी हवाई मार्ग से आए मलेशिया के एक यात्री विमान को मिसाइल से मार गिराया गया।
By Edited By: Updated: Fri, 18 Jul 2014 03:42 PM (IST)
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने इस बात को पूरी तरह से खारिज किया है कि जर्मनी से भारत लौटते समय प्रधानमंत्री के विमान को किसी प्रकार का खतरा था।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एयर इंडिया वन विमान से गुरुवार रात जर्मनी से भारत लौटे। गौरतलब है कि इस बात की आशंका इस लिए जताई गई क्योंकि कल रात ही उसी हवाई मार्ग से आए मलेशिया के एक यात्री विमान को मिसाइल से मार गिराया गया। इस हमले में 295 लोग मारे गए।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू ने इसे महज अटकलबाजी करार देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के विमान एयर इंडिया वन को कोई खतरा नहीं था। पत्रकारों द्वारा इस बारे में पूछे जाने पर राजू ने ये बातें कहीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स सम्मेलन से भाग लेकर गुरुवार रात ही स्वदेश लौटे हैं।