Move to Jagran APP

NIT श्रीनगर कैंपस में तिरंगा फहराने की कोशिश कर रहे तीन युवक हिरासत में लिए गए

एनआईटी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज पुलिस ने एनआइटी परिसर में तिरंगा फहराने की कोशिश कर रहे भगत सिंह क्रांति सेना के अध्यक्ष तेजेंद्र सिंह बग्गा समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है।

By Lalit RaiEdited By: Updated: Mon, 11 Apr 2016 09:18 PM (IST)
Hero Image

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। एनआईटी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज पुलिस ने एनआइटी परिसर में तिरंगा फहराने की कोशिश कर रहे भगत सिंह क्रांति सेना के अध्यक्ष तेजेंद्र सिंह बग्गा समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है। परिसर में दाखिल होने में नाकाम रहे बग्गा ने बाहर ही सड़क पर तिरंगा लहराया।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि तेजेंद्र सिंह बग्गा उन 150 लोगों के साथ थे, जो गत दिनों नई दिल्ली से हाथों में तिरंगा लेकर एनआईटी श्रीनगर के गैर कश्मीरी छात्रों के साथ संवेदना जताने के लिए तिरंगा यात्रा के बैनर तले निकले हैं। इस रैली को हालांकि लखनपुर के पास ही रोक लिया गया था। लेकिन बग्गा अपने कुछ साथियों संग राज्य में प्रवेश करने में कामयाब रहे।

एनआईटी परिसर के बाहर मौजूद लोगों ने बताया कि तीन युवक अचानक वहां आए। पहले सभी ने सोचा कि यह भी मीडियाकर्मी हैं। लेकिन जब वह तिरंगा लेकर और नारे लगाते हुए परिसर के गेट की तरफ बढ़े तो पता चला कि यह छात्र अथवा मीडियाकर्मी नहीं है। वहां मौजूद पुलिसकर्मी उसी समय हरकत में आ गए। उन्होंने उन्हें पकड़ लिया।

पप्पू यादव पहुंचे एनआईटी

श्रीनगर एनआईटी पहुंचे सांसद पप्पू यादव ने कहा कि सिर्फ तिरंगा लहराने से कश्मीर भारत का हिस्सा नहीं बन सकता। पप्पू यादव ने प्रशासन द्वारा कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज क्यों किया। पप्पू ने कहा कि प्रशासन ने ही छात्रों के धमकाया था।

यादव ने अभिनेता अनुपम खेर के श्रीनगर जाने की घटना पर भी निंदा की। उन्होंने कहा कि अनुपम खेर को इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए।

गैर कश्मीरी छात्र कर रहे खाली

एनआइटी प्रशासन द्वारा परीक्षाओं को स्थगित करने से इंकार के बाद आंदोलनरत गैर कश्मीरी छात्रों ने कैंपस खाली करना शुरु कर दिया है। बडी संख्या में गैर कश्मीरी छात्र आज सुबह बसों में बैठकर अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए। अधिकांश छात्र सड़क के रास्ते जम्मू के लिए रवाना हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि अब तक करीब 115 से ज्यादा छात्र एनआईटी परिसर छोड़ चुके हैं। एनआईटी छात्रों से जब मीडिया ने बात करने की कोशिश की तो जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बातचीत करने से रोक दिया ।

NIT मामले की न्यायिक जांच करवाए सरकार-अंबिका सोनी

इस बीच, एनआईटी परिसर में परीक्षाएं शुरु हो गई हैं। निट प्रशासन का कहना है कि कश्मीरी छात्रों के अलावा कुछ गैर कश्मीरी छात्र भी परीक्षा में शामिल हुए हैं।