Move to Jagran APP

नीरज जी से बड़ा कवि धरती पर नहीं: अखिलेश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कवि गोपाल दास नीरज को धरती का सबसे बड़ा माना है। सीएम अखिलेश यादव ने कल लखनऊ में पद्मभूषण गोपाल दास नीरज के रक्षाबंधन कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने जीपीओ पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम में छात्राओं से राखी बंधवाई थी। पद्मभूषण गोपाल दास नीरज न

By Edited By: Updated: Sun, 10 Aug 2014 11:49 AM (IST)
Hero Image

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कवि गोपाल दास नीरज को धरती का सबसे बड़ा माना है। सीएम अखिलेश यादव ने कल लखनऊ में पद्मभूषण गोपाल दास नीरज के रक्षाबंधन कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने जीपीओ पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम में छात्राओं से राखी बंधवाई थी।

पद्मभूषण गोपाल दास नीरज ने कल रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया था। इससे पहले वह अलीगढ़ में इस तरह का कार्यक्रम करते थे। नीरज ने कहा कि इस बार कार्यक्रम यहां करने की इच्छा हुई ताकि लोगों में आपसी भाईचारे का पैगाम जाए। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि नीरज जी ने जब मुझसे इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कहा तो मैं अपने-आप को रोक नहीं सका। नीरज जी हमारे इटावा के ही हैं। नीरज जी से बड़ा कवि इस धरती पर नहीं है इसलिए उनका सानिध्य पाने का मौका कभी नहीं छोड़ता।

मुख्यमंत्री को राखी बांधने के इस कार्यक्रम को लेकर छात्राएं काफी आतुर थीं। महानगर ग‌र्ल्स कालेज की छात्रा महिमा को जब रात को पता चला कि सुबह उसे मुख्यमंत्री की कलाई पर राखी बांधनी है तो उसकी खुशी का ठिकाना न रहा। सुबह वह स्कूल की अन्य छात्राओं के साथ राखी लेकर जीपीओ पार्क पहुंची। अन्य छात्राओं के साथ उसने सीएम की कलाई पर राखी बांधी तो उसके लिए यह पर्व एक यादगार लम्हा बन गया। महिमा की तरह ही अलीफा, मरियम और फातिमा जैसी छात्राएं अपनी खुशी बयां नहीं कर पा रही थीं। एक-दूसरे से कह रहीं थी कि अब तो सीएम सर मेरे भइया बन गए हैं। मुख्यमंत्री अखिलेश ने भी भाई का फर्ज निभाया और आशीर्वाद के साथ नन्हीं बहनों को उपहार स्वरूप एक-एक हजार रुपये भी दिए।

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि यह पर्व किसी धर्म और मजहब से नहीं बंधा है बल्कि देश में एकता और भाईचारे का संदेश देता है। मुख्यमंत्री ने जहां देश में सांप्रदायिक सौहार्द के लिए हिंदू-मुस्लिम एकता को बनाए रखने की अपील की वहीं इशारों-इशारोंमें वह मीडिया को भी नसीहत दे गए। उन्होंने कहा कि मीडिया का समाज में बहुत अहम रोल है इसलिए मीडिया को चाहिए कि वह अच्छे लोगों और अच्छी बातों को दिखाए ताकि लोगों को सीख मिले।

पढ़ें: राजनीति में नहीं आएंगे मुलायम के छोटे पुत्र प्रतीक यादव

पढ़ें: काशी से समाजसेवा शुरू करेंगी मुलायम की छोटी बहू