Move to Jagran APP

अब साधारण रेल टिकट पर भी होगा नाम और पता

अब साधारण व प्लेटफार्म टिकट पर भी यात्री को नाम, पता और फोन नंबर लिखना होगा। अब नए कलेवर वाले साधारण टिकट रेलवे स्टेशन की खिड़कियों व जन साधारण टिकट बुकिंग सेवक (जेटीबीएस) पर मिलने लगे हैं। आपातकाल में यात्रियों की पहचान में आने वाली दिक्कतों को देखते हुए रेल प्रशासन ने यह तरीका

By Edited By: Updated: Thu, 19 Jun 2014 04:38 PM (IST)
Hero Image

गोरखपुर, [प्रेम नारायण द्विवेदी]। अब साधारण व प्लेटफार्म टिकट पर भी यात्री को नाम, पता और फोन नंबर लिखना होगा। अब नए कलेवर वाले साधारण टिकट रेलवे स्टेशन की खिड़कियों व जन साधारण टिकट बुकिंग सेवक (जेटीबीएस) पर मिलने लगे हैं। आपातकाल में यात्रियों की पहचान में आने वाली दिक्कतों को देखते हुए रेल प्रशासन ने यह तरीका निकाला है।

साधारण टिकटों के पीछे यात्रियों को सूचना के लिए कालम निर्धारित हैं। जिसमें यात्री को अपना नाम, पता और फोन नंबर भरना होगा। ऐसे में टिकट पर यात्री की पहचान सुनिश्चित हो जाएगी। कोई दूसरा उपयोग नहीं कर पाएगा। दुर्घटना के समय परिचय के रूप में काम आएगा।

हालांकि, सितंबर 2013 में रेलवे बोर्ड ने प्रयोग के आधार पर आरक्षित टिकटों के पीछे भी नाम, फोन नंबर व संबंधियों के नाम का कालम निर्धारित किया था। कुछ माह के बाद वह प्रावधान समाप्त हो गया। फिलहाल, आरक्षित टिकटों के पैसेंजर नेम रिकार्ड (पीएनआर) नंबर से ही यात्री का पूरा विवरण मिल जाता है, लेकिन साधारण टिकट पर यात्रा कर रहे यात्री का कोई विशेष उल्लेख नहीं मिल पाता। विशेष परिस्थितियों में उनकी पहचान मुश्किल हो जाती है। ऐसे में अब साधारण टिकट पर अभिनव प्रयोग शुरू किया है।

दरअसल, रेल दुर्घटनाओं को लेकर रेल प्रशासन सतर्क हुआ है। 26 मई को ही चुरेब स्टेशन पर 12556 गोरखधाम एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने पर साधारण बोगियों के यात्रियों की पहचान करने में रेल प्रशासन के पसीने छूट गए। जिसमें 29 की मौत हुई थी और सौ से अधिक यात्री घायल हुए थे।

पढ़ें: राजधानी एक्सप्रेस की पेंट्री कार में रेप का प्रयास, रेलवे में मचा हड़कंप