Move to Jagran APP

गुजरात में कांग्रेस भी जीएसटी बिल के समर्थन में

अहमदाबाद के सर्किट हाउस में कांग्रेस ने विधायकों की एक बैठक रखी जिसमें केन्द्र सरकार के जीएसटी बिल को विधानसभा में समर्थन देने का फैसला हुआ।

By Ravindra Pratap SingEdited By: Updated: Mon, 08 May 2017 07:22 PM (IST)
Hero Image
गुजरात में कांग्रेस भी जीएसटी बिल के समर्थन में

जागरण संवाददाता, अहमदाबाद। संसद में जीएसटी बिल पर कांग्रेस के समर्थन के बाद गुजरात विधानसभा में भी कांग्रेस जीएसटी बिल का समर्थन करेगी। जीएसटी बिल को विधिवत मंजूरी के लिए मंगलवार को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है। इससे पहले कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक बुलाकर पार्टी के फैसले से अवगत करा दिया है।

अहमदाबाद के सर्किट हाउस में सोमवार को कांग्रेस ने विधायकों की एक बैठक रखी जिसमें केन्द्र सरकार के जीएसटी बिल को विधानसभा में समर्थन देने का फैसला हुआ। गौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सलाह पर ही कांग्रेस ने संसद में केन्द्र सरकार के जीएसटी बिल का समर्थन किया है।

यह भी पढ़ें: सीएम रुपाणी ने भूपेन्द्र यादव के साथ की चुनावी रणनीति पर चर्चा

गुजरात में जीएसटी एक जुलाई से अमल में लाया जाएगा जिससे पहले विधानसभा में एक विधेयक पारित कराया जाएगा। कांग्रेस ने किसानों के चारा पानी व समर्थन मूल्य के मुददे पर सदन की कार्यवाही बढाने की भी मांग की है। भाजपा सरकार ने जीएसटी बिल के लिए मंगलवार को एक दिन का विशेष सत्र बुलाया है।

यह भी पढ़ें: योगी राज में संवरेगी भगवान कृष्ण की ससुराल