आप के लिए मुसीबत बने कुमार विश्वास
नई दिल्ली [जागरण ब्यूरो]। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को चुनौती देने निकले आम आदमी पार्टी [आप] नेता कुमार विश्वास लगातार विवादों के चलते अपनी ही पार्टी के लिए मुसीबत बनते जा रहे हैं। मुहर्रम पर टिप्पणी को लेकर पहले से लखनऊ पुलिस की जांच का सामना कर रहे कुमार केरल की नर्सो पर नस्ली टिप्पणी को लेकर भी बुरी तरह फंस गए हैं।
By Edited By: Updated: Wed, 22 Jan 2014 08:50 PM (IST)
नई दिल्ली [जागरण ब्यूरो]। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को चुनौती देने निकले आम आदमी पार्टी [आप] नेता कुमार विश्वास लगातार विवादों के चलते अपनी ही पार्टी के लिए मुसीबत बनते जा रहे हैं। मुहर्रम पर टिप्पणी को लेकर पहले से लखनऊ पुलिस की जांच का सामना कर रहे कुमार केरल की नर्सो पर नस्ली टिप्पणी को लेकर भी बुरी तरह फंस गए हैं।
चौतरफा हमलों से घिरे कुमार विश्वास ने आप की केरल यूनिट को पत्र लिखकर माफी तो मांग ली, लेकिन अमेठी में कैमरे के सामने विवाद की आग में घी डाल गए। विश्वास के खिलाफ कोच्चि से दिल्ली तक हो रहे प्रदर्शनों के बीच राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) से भी कार्रवाई की मांग की गई है। साथ ही यूनाइटेड नर्सेस एसोसिएशन ने उन्हें कानूनी नोटिस भी भेज दिया है। दरअसल, 2008 में रांची में एक कवि सम्मेलन के दौरान उन्होंने नर्सो को काली-पीली बताकर उपहास उड़ाया था। बुधवार को आप की केरल यूनिट ने कुमार विश्वास का माफी वाला पत्र जारी कर विवाद खत्म करने की कोशिश की, लेकिन दिल्ली में कैमरे के सामने कुमार विश्वास ने अपनी टिप्पणी को कांग्रेस नेता राज बब्बर और भाजपा नेता शत्रुघ्न सिन्हा की फिल्मों में दुष्कर्म के दृश्यों से तुलना कर विवाद को हवा दे दी। कुमार ने दावा किया, 'अगर मेरी कविताओं में नस्लवाद की एक भी पंक्ति दिखा दें, तो मैं माफी मांगने के लिए तैयार हूं।' कुमार विश्वास की नस्ली टिप्पणी से नाराज नर्सो ने केरल और बेंगलूर के साथ ही दिल्ली स्थित आप के कार्यालय पर प्रदर्शन किया। यूनाइटेड नर्सेस एसोसिएशन ने अपने अपमान के खिलाफ कुमार को कानूनी नोटिस भी भेज दिया है। केरल के एक भाजपा नेता ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से कुमार विश्वास के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। मंगलवार को केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर कुमार विश्वास से टिप्पणी वापस लेने और माफी मांगने के लिए कहने को कहा था।
पढ़ें : विरोध और समर्थन के बीच बढ़ेगा विश्वास का अमेठी प्रवास राष्ट्रीय महिला आयोग समेत विभिन्न महिला संगठनों और महिला राजनेताओं ने भी कुमार विश्वास की टिप्पणी की निंदा करते हुए माफी की मांग की। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा ने कहा कि कवि सम्मेलन में भी कुमार विश्वास को महिलाओं के खिलाफ ऐसी टिप्पणी का अधिकार नहीं मिल जाता है।
पढ़ें : राहुल का अमेठी दौरा आज से पढ़ें : फिर फंसे कुमार विश्वास, एक और मुकदमा दर्ज अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला संगठन की सचिव कविता कृष्णन और कांग्रेस नेता रीता बहुगुणा ने भी कुमार की निंदा की। इसके पहले कुमार विश्वास कवि सम्मेलन में ही मुहर्रम पर टिप्पणी को लेकर विवाद में फंस चुके हैं। हालांकि, उस समय उन्होंने माफी मांगकर मामला रफा-दफा कर दिया था, लेकिन सोमवार को लखनऊ पुलिस ने इस संबंध में शिकायत किए जाने पर कुमार के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली है। मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर