Move to Jagran APP

..तो अब लुटेरों की नजर प्याज पर, दिल्ली-जयपुर हाइवे पर लूटा ट्रक

प्याज इतने महंगे हो गए हैं कि लूटेरों के लिए इसे लूटना फायदेमंद साबित हो सकता है। रविवार को राजस्थान में एक अजीब हादसा हुआ। दिल्ली-जयपुर हाइवे पर कुछ लूटेरों ने 40 टन प्याज से लदे एक ट्रक को लूट लिया। हालांकि पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पिछले कुछ दिनों से प्याज की कीमतों में बेहिसाब इजाफा हो रहा है।

By Edited By: Updated: Wed, 21 Aug 2013 10:41 AM (IST)

नई दिल्ली। प्याज इतना महंगा और कीमती हो गया है कि अब इसकी लूट भी होने लगी है। रविवार को राजस्थान में ऐसी हीअजीब घटना हुई। दिल्ली-जयपुर हाइवे पर कुछ लुटेरों ने 40 टन प्याज से लदे एक ट्रक पर कब्जा जमा लिया। हालांकि, पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

पिछले कुछ दिनों में प्याज की कीमतों में बेहिसाब इजाफा हुआ। रविवार की सुबह दिल्ली-जयपुर हाइवे पर साहपुर गांव के पास लाल बत्ती में आए कुछ लुटेरों ने प्याज से लदा ट्रक लूट लिया। यह ट्रक मेरठ जा रहा था। लुटेरों ने पहले तो ट्रक के ड्राइवर पर बंदूक तान दी और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद उन लोगों ने ट्रक को अपने कब्जे में कर लिया। हालांकि पुलिस ने उन्हें ट्रक के साथ पकड़ लिया है।

गौरतलब है कि देश के कई राज्यों में सप्लाई की कमी के चलते प्याज की कीमतें आसमान छूने लगीं। राजस्थान में प्याज की कीमत 60 से 80 रुपये किलो तक पहुंच चुकी है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर