मनुष्य की तरह व्यवहार करने वाला रोबोट जल्द
वाशिंगटन। रोबोट कंप्यूटर से जुड़े काम करने में भले ही माहिर हों लेकिन वे मनुष्य की तरह चल, बोल नहीं पाते और रोजमर्रा से जुड़ी चीजों को पहचान नहीं पाते हैं। पर जल्द ही एक ऐसा रोबोट तैयार हो जाएगा जो हूबहू मनुष्य की तरह बर्ताव करेगा।
By Edited By: Updated: Mon, 09 Jun 2014 12:22 PM (IST)
वाशिंगटन। रोबोट कंप्यूटर से जुड़े काम करने में भले ही माहिर हों लेकिन वे मनुष्य की तरह चल, बोल नहीं पाते और रोजमर्रा से जुड़ी चीजों को पहचान नहीं पाते हैं। पर जल्द ही एक ऐसा रोबोट तैयार हो जाएगा जो हूबहू मनुष्य की तरह बर्ताव करेगा।
कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता एक ऐसा न्यूरोटिक (तंत्रिका तंत्र संबंधी) रोबोट तैयार कर रहे हैं जो मनुष्य की व्यवहार की नकल कर पाएगा। यूनिवर्सिटी में बौद्धिक विज्ञान से जुड़े विभाग के प्रोफेसर व प्रमुख शोधकर्ता जेफ क्रिशमर ने बताया कि न्यूरोबायोलॉजिकल रोबोट तैयार करने केलिए हम मनुष्य और जानवरों की ऐसी क्षमताओं की पहचान कर रहे हैं जिनकी नकल की जा सकती है। इसके बाद इन्हें एक सॉफ्टवेयर का रूप देकर रोबोट में फिट कर दिया जाएगा जिससे वे बेहतर काम कर पाएंगे। क्रिशमर के मुताबिक न्यूरोटिक रोबोट मनुष्य की तरह व्यवहार कर सकेगा। वह किसी पिंजरे में बंद चूहे की तरह से हरकतें करेगा जो कैद की जिंदगी की घुटन को समझ सकता है। क्रिशमर ने मस्तिष्क में पाए जाने वाले दो प्रमुख हार्मोस डोपामाइन और सेरोटोनिन के विभिन्न स्तरों और रोबोट के एक मॉडल का इस्तेमाल किया। ये हार्मोस मस्तिष्क में आनंद और दूसरों के लिए भलाई के भावों को नियंत्रित करते हैं।
हम दरअसल मस्तिष्क और बौद्धिक प्रक्रिया के गणितीय मॉडल पर काम कर रहे हैं। इस शोध के नतीजों को हांगकांग में आयोजित आइईईई इंटरनेशनल कांफ्रेंस ऑन रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन में पेश किया गया था। पढ़ें : रोबोट करेंगे अंतरिक्ष में मरम्मत का काम