Move to Jagran APP

डायबिटीज की जांच ढाई रुपये में, वह भी बिना खून निकाले

डायबिटीज के मरीजों के लिए राहत भरी खबर है। डायबिटीज की जांच के लिए मरीजों को अब न सूई की चुभन सहनी पड़ेगी और न ही खून निकाल कर उनका सैंपल लिया जाएगा।

By Edited By: Updated: Mon, 22 Sep 2014 07:35 PM (IST)
Hero Image

जयपुर, नरेंद्र शर्मा। डायबिटीज के मरीजों के लिए राहत भरी खबर है। डायबिटीज की जांच के लिए मरीजों को अब न सूई की चुभन सहनी पड़ेगी और न ही खून निकाल कर उनका सैंपल लिया जाएगा।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद [आइसीएमआर] ने डायबिटीज जांच के लिए एक स्ट्रिप तैयार की है, जिस पर मरीज के थूक से जांच की जाएगी। सोमवार को एक कार्यक्रम में भाग लेने जोधपुर आए आइसीएमआर के महानिदेशक डॉ. वीएम कटौच ने बताया कि यह स्ट्रिप बाजार में दो-ढाई रुपये में जल्द ही उपलब्ध होगी। ग्लूकोमीटर भी पांच-सात सौ में मुहैया करवाया जाएगा।

डॉ. वीएम कटौच ने बताया कि आइआइटी मुंबई और बिड़ला इंस्टीट्यूट हैदराबाद के विशेषज्ञों ने यह स्ट्रिप तैयार की है। देश की कुछ निजी कंपनियां बड़े स्तर पर इसके निर्माण में जुटी हैं। बकौल डॉ. कटौच, थूक के अलावा आने वाले दिनों में रक्त जांच के लिए आइसीएमआर की ओर से तैयार स्ट्रिप दो-तीन रुपये में ही बाजार में मुहैया करवाई जाएगी। वर्तमान में यह स्ट्रिप 15-20 रुपये में मिल रही है। कैंसर की जांच के लिए डीएनए चिप का निर्माण किया गया है। यह चिप न केवल कैंसर का पता लगाएगी, बल्कि किस दवा से इसका इलाज होगा, यह भी बताएगी। चिप से प्रारम्भिक तौर पर नर्स ही कैंसर की पहचान कर सकेगी। महिलाओं में होने वाले सर्वाइकल कैंसर के इलाज की दिशा में भी आइसीएमआर शोध में जुटी है।

पढ़ें:भारतीय वैज्ञानिकों की दवा से डायबिटीज का जड़ से खात्मा

पढ़ें:डायबिटीज टाइप-1 की जांच के लिए नया और सस्ता डिवाइस