नई दिल्ली [जागरण ब्यूरो]। दिल्ली के अहम इलाकों की बिजली कटने का खतरा कुछ दिनों के लिए टल गया है। एनटीपीसी ने पैसों का भुगतान न होने के कारण बड़े इलाके में बिजली का वितरण करने वाली कंपनी बीएसईएस राजधानी और बीएसईएस यमुना को 11 फरवरी तक की मोहलत दी है। इस तारीख तक भुगतान न होने पर ही बिजली की आपूर्ति बंद कर दी जाएगी। इससे पहले एनटीपीसी ने दो फरवरी तक भुगतान न होने पर बिजली आपूर्ति बंद करने की धमकी दी थी।
By Edited By: Updated: Sat, 01 Feb 2014 09:42 PM (IST)
नई दिल्ली [जागरण ब्यूरो]। दिल्ली के अहम इलाकों की बिजली कटने का खतरा कुछ दिनों के लिए टल गया है। एनटीपीसी ने पैसों का भुगतान न होने के कारण बड़े इलाके में बिजली का वितरण करने वाली कंपनी बीएसईएस राजधानी और बीएसईएस यमुना को 11 फरवरी तक की मोहलत दी है। इस तारीख तक भुगतान न होने पर ही बिजली की आपूर्ति बंद कर दी जाएगी। इससे पहले एनटीपीसी ने दो फरवरी तक भुगतान न होने पर बिजली आपूर्ति बंद करने की धमकी दी थी।
बीएसईएस राजधानी और बीएसईएस यमुना को भेजे पत्र में एनटीपीसी ने कहा है कि कंपनियों के अधिकारियों के साथ कई दौर की बैठकों के बाद भी बीएसईएस भुगतान को लेकर कोई भरोसा पैदा करने में नाकाम रही है। वह सात दिन में पूरी राशि का लेटर ऑफ क्रेडिट नहीं दे सकी हैं। यह स्पष्ट रूप से विद्युत क्रय समझौते (पीपीए) का उल्लंघन है।
केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग के नियमों के मुताबिक समय पर भुगतान न होने की स्थिति में विद्युत उत्पादक कंपनी वितरक कंपनी को बिजली की आपूर्ति बंद कर सकती है। इस नियम के तहत एनटीपीसी दोनों कंपनियों को हालात दुरुस्त करने के लिए तीन महीने तक की मोहलत दे सकता है और इस दौरान बिजली की आपूर्ति रोक सकता है। सीईआरसी (विद्युत आपूर्ति विनियमन) नियम, 2010 के अनुसार भी आवश्यक राशि का लेटर ऑफ क्रेडिट देने अथवा तयशुदा भुगतान व्यवस्था के पालन में असमर्थ रहने पर एनटीपीसी को बिजली आपूर्ति काटने का अधिकार है। एनटीपीसी के अनुसार इससे पहले भी बीएसईएस राजधानी कई मर्तबा सात दिनों में लेटर ऑफ क्रेडिट बहाल करने में नाकाम रही है। पिछले माह सात जनवरी की नियत तिथि के बजाय उसने 29 जनवरी को लेटर दिया था। इसे गत शुक्रवार को ही भुनाया जा सका है। इसके बावजूद कंपनी पर 271.61 करोड़ का भुगतान बकाया है। चूंकि कंपनी समय पर लेटर ऑफ क्रेडिट देने में लगातार नाकाम हो रही है, लिहाजा उसे 11 फरवरी से 90 दिन का नोटिस जा रहा है। इस दौरान बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी।
एनटीपीसी से बीएसईएस राजधानी को 1261 मेगावाट बिजली का आवंटन किया जाता है। बीएसईएस राजधानी इसका वितरण राजधानी के लगभग साढ़े अठारह लाख उपभोक्ताओं को करती है। जिन इलाकों को यह बिजली प्राप्त होती है उनमें अलकनंदा, बसंत कुंज, साकेत, नेहरू प्लेस, निजामुद्दीन, सरिता विहार, हौज खास, आरके पुरम, जनकपुरी, पंजाबी बाग, टैगोर गार्डन, विकासपुरी, पालम, द्वारका जैसे महत्वूपर्ण इलाके शामिल हैं।मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर