Move to Jagran APP

अपनी कार से ही परेड में जाएंगे ओबामा

अमेरिका की सुरक्षा चिंताओं को ध्यान में रखते हुए भारत ने राष्ट्रपति बराक ओबामा को अपनी ही कार से गणतंत्र दिवस परेड में पहुंचने की इजाजत दे दी है। यह पहला मौका होगा जब ओबामा विदेशी धरती पर दो घंटे तक खुले आसमान के नीचे हो रहे किसी कार्यक्रम में

By Kamal VermaEdited By: Updated: Sun, 25 Jan 2015 08:14 AM (IST)

नई दिल्ली। अमेरिका की सुरक्षा चिंताओं को ध्यान में रखते हुए भारत ने राष्ट्रपति बराक ओबामा को अपनी ही कार से गणतंत्र दिवस परेड में पहुंचने की इजाजत दे दी है। यह पहला मौका होगा जब ओबामा विदेशी धरती पर दो घंटे तक खुले आसमान के नीचे हो रहे किसी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। जाहिर है कि उनकी सुरक्षा को लेकर अमेरिकी एजेंसियों की चिंताओं को भारत सिरे से खारिज नहीं करना चाहता।

ओबामा दौरे की तैयारियों में दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियों के बीच जारी रस्साकशी के बीच रविवार को कुछ अहम मुद्दों पर सहमति बन गई। भारत ने गणतंत्र दिवस परेड की एक छोटी सी रवायत पर विदेशी मेहमान की सुरक्षा चिंता को तवज्जो दी। तय किया गया कि ओबामा को परेड में भाग लेने के लिए अपनी विशेष कार में आने की इजाजत दी जाएगी।

बुलेटप्रूफ छत पर विचार

परेड के दौरान ओबामा के बैठने की जगह पर बुलेटप्रूफ छत लगाने को लेकर भी विचार चल रहा है। हालांकि, अब तक कभी ऐसा इंतजाम नहीं किया गया है। लेकिन भारतीय एजेंसियों को इसपर कोई एतराज नहीं है। सुरक्षा खतरों को देखते हुए ही स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से होने वाले भारतीय प्रधानमंत्री के संबोधन के लिए भी कई बदलाव किए जा चुके हैं। अब यहां प्रधानमंत्री बुलेटप्रूफ शीशे के पीछे से भाषण देते हैं।

हवाई शो रोकने पर चर्चा नहीं

सरकार ने यह भी साफ कर दिया है कि परेड के दौरान हवाई शो नहीं करने जैसी किसी शर्त पर बात नहीं हो रही है। भारतीय एजेंसियों ने स्पष्ट कर दिया कि परेड के इलाके को 'नो फ्लाइ जोन' बना देने के किसी प्रस्ताव पर विचार नहीं हो रहा है। दरअसल, ऐसा प्रस्ताव उनका दौरा तय होते समय ही ठुकरा दिया गया था।

कोई कसर नहीं छोड़ेगा भारत

रविवार को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने भी प्रोटोकॉल आदि को लेकर कुछ बदलावों के संकेत दिए। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने का मौका देना एक सम्मान है, जो हमने अपने एक मित्र-साझेदार देश के प्रमुख को दिया है। अब उनके प्रवास को आरामदेह बनाने के लिए हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

पढ़ें: ओबामा के कुत्तों की खातिरदारी पंचतारा होटल में