ओबामा दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता, मोदी 7वें स्थान पर
दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं की सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सातवीं पायदान पर हैं। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को शीर्ष स्थान हासिल हुआ है।
लंदन। दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं की सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सातवीं पायदान पर हैं। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को शीर्ष स्थान हासिल हुआ है।
ओआरबी इंटरनेशनल के 'इंटरनेशनल वर्ल्ड लीडर इंडेक्स' के लिए किए गए 'विन/गल्लुप' के सर्वेक्षण में दुनिया भर के 65 देशों के लोगों ने भाग लिया है। सर्वेक्षण में भाग लेने वाले 24 फीसद ने मोदी के पक्ष, जबकि 20 फीसद ने विपक्ष में वोट दिया है। रोचक यह है कि लोकप्रियता की सूची में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, मोदी से भले ही एक पायदान ऊपर हों, लेकिन भारतीय नेता की तुलना में उन्हें -30 फीसद प्रतिकूल वोट मिले हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति की बात करें तो उनके पक्ष में 59 और विपक्ष में 29 फीसद वोट मिले। सर्वेक्षण में कहा गया है, 'किसी और की तुलना में, राष्ट्रपति ओबामा के दुनिया भर में सबसे अधिक प्रशंसक हैं।'
सर्वेक्षण के अनुसार, ओबामा के बाद जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल (+13 फीसद) और ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन (+10 प्रतिशत) का नंबर आता है। शीर्ष दस नेताओं में फ्रांसीसी राष्ट्रपति फांस्वा ओलांद चौथे, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पांचवें, ब्राजील की राष्ट्रपति डिल्मा रोसेफ आठवें, सऊदी अरब के किंग सलमान बिन अब्दुल्लाजिज अल सौद नौवें और ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी दसवें नंबर पर हैं।