मुलायम की फाग पर बजीं अफसरों की तालियां
'पानी परात को हाथ छुओ नहीं नैनन के जल सो पग धोए ये' पंक्तियां जब मुलायम ङ्क्षसह यादव ने सुनाईं तो नेता, अधिकारी, दर्शक, फाग गायक सभी ने तालियों से उन्हें नवाज दिया। अवसर था सैफई महोत्सव में आयोजित गायन फाग का। इसके बाद देर रात आयोजित हुए कार्यक्रम में
By manoj yadavEdited By: Updated: Wed, 31 Dec 2014 01:47 AM (IST)
कानपुर, जागरण संवाददाता। 'पानी परात को हाथ छुओ नहीं नैनन के जल सो पग धोए ये' पंक्तियां जब मुलायम ङ्क्षसह यादव ने सुनाईं तो नेता, अधिकारी, दर्शक, फाग गायक सभी ने तालियों से उन्हें नवाज दिया। अवसर था सैफई महोत्सव में आयोजित गायन फाग का। इसके बाद देर रात आयोजित हुए कार्यक्रम में दिवाकर और मालिनी अवस्थी ने भोजपुरी और अवधी में लोक गीत गाकर लोगों को झूमने में मजबूर कर दिया।
महोत्सव पंडाल में आयोजित लोक गायन कार्यक्रम में करीब आधा दर्जन जिलों के फगुए लोक गायन कर रहे थे। इसी बीच सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम ङ्क्षसह यादव भी उनके बीच जाकर बैठ गए और फाग का आनंद लेने लगे। फाग से आनंदित होकर सपा मुखिया ने माइक संभाला और फाग गाई। उन्होंने भगवान कृष्ण व सुदामा मिलन का वृतांत शीश 'पगा न झगा तन पे प्रभु जाने को आइ बसो केहि ग्रामा, पूछत दीन दयाल को धाम बतावत आपनो नाम सुदामा फाग' में सुनाया। चाहे अनचाहे अपने इस फाग से उन्होंने अपने हाल ही में हुए गठजोड़ की याद दिला दी। 'पानी परात को हाथ छुओ नहीं, नैनन के जल सो पग धोये' सुनाते हुए उन्होंने कहा कि मित्रता से बढ़कर कुछ नहीं होता। मुलायम ङ्क्षसह ने उपस्थित लोगों से कहा कि 'उठ जाग मुसाफिर भोर भई अब रैन कहां जो सोवत है, जो जागत है सो पावत है जो सोवत है सो खोवत है'। इस पर पंडाल तालियों से गूंज गया। इसके पूर्व सपा प्रमुख ने भाजपा व कांग्रेस को ठग पार्टी बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने देश में भ्रम, भय व भगदड़ की राजनीति की है। जबकि समाजवादी पार्टी जो कहती है वह करती है। सूबे में सभी लोगों को पढ़ाई मुफ्त, दवाई मुफ्त व ङ्क्षसचाई मुफ्त दी जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बिजली का संकट जल्द ही दूर हो जाएगा। अखिलेश सरकार ने शाहजहांपुर में प्लांट लगा दिया है। ललितपुर में दो हजार मेगावाट का प्लांट चालू होने जा रहा है। अगले एक साल में प्रदेश को 24 घंटे बिजली उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि पार्टी के विधायक व मंत्री योजनाओं का जनता के बीच प्रचार नहीं कर पाते हैं। उधर कन्नौज में सपा मुखिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश को मोदी प्रदेश नहीं बनने दिया जाएगा। कन्नौज को विकास के मामले में अव्वल बनाया जाएगा। वर्ष 2016 तक जिले के सभी गांव का विद्युतीकरण कराकर इन्हें रोशन कर दिया जाएगा।
भोजपुरी व अवधी गीतों पर झूमे देर शाम लोक कलाकार छाये रहे। शुरुआत फैजाबाद के दिवाकर द्विवेदी व बनारस की नेहा के भोजपुरी गीतों से हुई। तवेरा पर तौका घुमाइव हो, सोलह साल की लड़की पर आ गइल दिल, सीएम बन गये अखिलेश तो बढ़ गई शान यूपी की गानों पर दिवाकर व नेहा ने लोगों की तालियां बटोरीं। लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने अवधी भाषा में मंच पर जमकर धमाल मचाया। उन्होंने मंदिरों में जाने पर दर्शन न होने पर गीत गाया।
कॉमेडी नाइट में लगे ठहाके महोत्सव की कामेडी नाइट में ठहाकों की गूंज रही। कलाकार दीपक राजा, कपिल ठाकुर व राजू सर्वेंट ने जमकर धमाल मचाया। खेलों को देखने उमड़ी भीड़ इंडियन ग्रामीण क्रिकेट लीग (आईजीसीएल) में आयोजित टी-20 मैचों को देखने को खासी भीड़ उमड़ी। मंगलवार को मैच में बदायूं ने मोहनलालगंज को और हरियाणा ने सैफई को हराया। हाकी इंडिया की देखरेख में चल रहे आल इंडिया प्राइज मनी हाकी टूर्नामेंट का दूसरा दिन रेलवे के नाम रहा। सेंट्रल रेलवे ने पीएनबी को तो नार्दन रेलवे ने एफसीआई को हरा कर टूर्नामेंट में बढ़त बनाते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया। आज दोनों सेमीफाइनल खेले जाएंगे और कल फाइनल व तीसरे स्थान के लिए मैच खेले जाएंगे। वहीं मूर्ती देवी स्मृति बैडमिंटन टूर्नामेंट के युगल सीनियर में फाइनल मुकाबला तेजप्रताप यादव सांसद, रोहन वर्मा व संतोष पासवान, आलोक उपाध्याय के मध्य हुआ। जिसमें तेजप्रताप यादव व रोहन ने मैच जीता। युगल जूनियर में मुकाबला अक्षय चौहान, आयुष पटेल इटावा व पार्थ सारथी व कार्तिक चौहान के मध्य हुआ, जिसमें अक्षय चौहान व आयुष पटेल ने मैच जीता। एकल मुकाबले में सत्यप्रकाश यादव ने सुमित तोमर इलाहाबाद को हराया। सांसद तेज प्रताप यादव ने विजयी प्रतिभागियों को शील्ड देकर सम्मानित किया। पढ़ेंः मुख्तार व शहनवाज की घर वापसी कराएं भाजपाईः आजम खानपढ़ेंः चार और शहरों में मेट्रो रेल की ओर बढ़े कदम