बुजुर्ग नन की सेहत में सुधार, अस्पताल से मिली छुट्टी
पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के गंगनापुर स्थित मिशनरी स्कूल में सामूहिक दुष्कर्म का शिकार हुईं 70 वर्षीय नन को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। उन्हें एक गुप्त स्थान पर ले जाया गया है, जहां उनकी सेहत का ख्याल रखा जाएगा। पीड़ित महिला का इलाज राणाघात अस्पताल में किया
By anand rajEdited By: Updated: Fri, 20 Mar 2015 10:25 AM (IST)
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के गंगनापुर स्थित मिशनरी स्कूल में सामूहिक दुष्कर्म का शिकार हुईं 70 वर्षीय नन की सेहत में काफी सुधार हुआ है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। अस्पताल से छुटने के बाद उन्हें एक गुप्त स्थान पर ले जाया गया है, जहां कड़ी सुरक्षा के बीच उनकी सेहत का ख्याल रखा जाएगा। पीड़ित महिला का इलाज राणाघात अस्पताल में किया जा रहा था।
70 वर्षीय बुजुर्ग नन (सिस्टर इंचार्ज) का मामला संसद में भी गूंजा था। मामले में प्रदेश सरकार की किरकिरी के बाद बुधवार को सीबीआइ जांच की सिफारिश की गई। बुधवार को कैथोलिक बिशप्स कांफ्रेंस ऑफ इंडिया (सीबीसीआइ) के अध्यक्ष कार्डिनल बैसीलियोस क्लीमिस ने राणाघाट का दौरा करके पीड़ित नन से संवेदना जताई। गौरतलब है कि नदिया जिले के गंगनापुर स्थित मिशनरी स्कूल में डकैती के विरोध पर एक 70 वर्षीय नन सामूहिक दुष्कर्म का शिकार हुईं। हादसे के बाद राणाघाट हॉस्पिटल में दर्द से कराह रहीं नन ने कहा था कि दिल में पीड़ा है, लेकिन उन्हें (आरोपियों को) माफ कर दिया जाना चाहिए जिन्होंने उन पर बर्बर हमला किया है।
पढ़ेंः नन गैंगरेप केसः ममता ने की सीबीआइ जांच की सिफारिश