मोदी पर अय्यर की टिप्पणी का उमर ने किया विरोध
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के पृष्ठभूमि का मजाक उड़ाने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा है कि इस तरह की टिप्पणियों से संप्रग के प्रचार अभियान को सहायता नहीं मिलने वाली है। उमर ने ट्विटर पर कांग्रेस ने
By Edited By: Updated: Sat, 18 Jan 2014 07:39 AM (IST)
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के पृष्ठभूमि का मजाक उड़ाने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा है कि इस तरह की टिप्पणियों से संप्रग के प्रचार अभियान को सहायता नहीं मिलने वाली है।
उमर ने ट्विटर पर कांग्रेस नेता की टिप्पणी का जिक्र करते हुए लिखा, कि मोदी में कई कमियां हैं लेकिन उनकी पृष्ठभूमि सकारात्मक है जिसका हममें से कई लोग दावा नहीं कर सकते। उनका मजाक उड़ाने से हमें अपने अभियान में मदद नहीं मिलने वाली है। अय्यर के बयान पर नमो के समर्थकों ने जताया विरोध उन्होंने यह बात अय्यर के उस बयान पर दी जिसमें उन्होंने कहा था कि मोदी कभी प्रधानमंत्री नहीं बन सकते हैं, लेकिन चाय जरूर बेच सकते हैं, जिसके लिए उन्हें जगह उपलब्ध करवा दी जाएगी। इसके लिए एक जगह की तलाश की जाएगी। उमर अब्दुल्ला द्वारा की गई अय्यर की आलोचना को मोदी से सीधा जोड़कर भी देखा जा रहा है ।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर