उमर अब्दुल्ला ने दी सफाई
जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इंडिया टुडे कानक्लेव में भाग नहीं लेने के अपने फैसले का शनिवार रात यह कहकर बचाव किया कि दिल्ली में इस संगोष्ठी में भाग लेने के बजाय यह सुनिश्चित करना ज्यादा महत्वपूर्ण था कि राजौरी में कोई साप्रदायिक संघर्ष न हो।
By Edited By: Updated: Sun, 18 Mar 2012 05:46 AM (IST)
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इंडिया टुडे कानक्लेव में भाग नहीं लेने के अपने फैसले का शनिवार रात यह कहकर बचाव किया कि दिल्ली में इस संगोष्ठी में भाग लेने के बजाय यह सुनिश्चित करना ज्यादा महत्वपूर्ण था कि राजौरी में कोई सांप्रदायिक संघर्ष न हो।
उमर ने ट्विटर पर लिखा है कि मेरा काम यह सुनिश्चित करना था कि हम राजौरी में गंभीर सांप्रदायिक संघर्ष की संभावना टाल पाएं। ट्विटर पर उनके प्रशंसकों और आलोचकों ने इस संगोष्ठी में उनके हिस्सा नहीं लेने का कारण जानना चाहा था, जहां विवादास्पद लेखक सलमान रुश्दी मौजूद थे।मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर